संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-गुरुआ थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुरूरू में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए गुरुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सशस्त्र बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया तथा घायल व्यक्ति को प्राथमिकी उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता लेते हुए अनमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-01 एवं गुरुआ थानाध्यक्ष को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
थानाध्यक्ष गुरुआ थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई प्रारम्भ की गई तथा आसूचना संकलन एवं लगातार छापामारी कर इस कांड में संलिप्त दोनों पक्षो से कुल 09 लोगों को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में गुरुआ थाना कांड संख्या-203/25, दिनांक-08/05/2025, धारा-191(2)/191 (3)/127(1)/115(2)/117(2)/109/132/299 बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता।
जाकिर आलम,पि० स्व० मोहिब मियों, राणा आलम,पि० मो० असगर अली, गोला उर्फ सरबर, पि० भोला मियाँ, मंसूर खान,पि० अख्तर हुसैन,
इलियास, मियाँ, पि० यासीन मियाँ,
मो० शमीम,पि० स्व० घिसेड मियों* रामवृक्ष यादव,
कोलेश्वर यादव, दोनों पि० घाना यादव,
अखिलेश कुमार,पि० रामवृक्ष यादव
सभी ग्राम गुरूरू, थाना गुरूआ, जिला गया।