थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-बस्ती के कुदरहा विकास क्षेत्र के देवडाड स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा बाबा मंदिर में बड़े मंगलवार के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालु बुढ़वा बाबा के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे।
दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा को जल, पुष्प, नारियल, चुनरी और प्रसाद चढ़ाया। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। स्वयंसेवकों की टीम भीड़ को नियंत्रित करने में लगी रही गर्मी के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। कई श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए मंदिर तक पदयात्रा की। मंदिर परिसर में लगे भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्रद्धालु मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों के अनुसार बुढ़वा बाबा संकटमोचन हैं। वे सच्चे मन से की गई हर प्रार्थना पूरी करते हैं। बुढ़वा बाबा का यह धाम क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।