संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती ।
कलवारी - भारतीय सेना के पराक्रम व भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष कलवारी संजय चौरसिया व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बहादुरपुर शैलेन्द्र दूबे की अगुवाई में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। भारत माता की जयघोष से कुसौरा बाजार गुंजायमान हो गया। हाथ में तिरंगा लिए लोग जोश से भरे नजर आए। झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इण्टर कालेज कलवारी से निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद कुसौरा बाजार स्थित दुर्गा मन्दिर पर समाप्त हुई।
मुख्य अतिथि व जिला महामंत्री चंद्रशेखर मुन्ना ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के विरोध में भारत की सेना व सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध आपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवादियों को यह संदेश दे दिया कि अब वे इस तरह की कायराना हरकत करेंगे तो उन्हें धूल चटा दिया जाएगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक मिश्र ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान में फलफूल रहे आतंक के विरुद्ध पूरे देश में नाराजगी थी, हर कोई चाहता था कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से विजय प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, अनिल चौधरी, आनंद तिवारी, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, रमेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, रमेश पांडेय, अखंड प्रताप सिंह, मस्तराम राजभर, सचिन कन्नौजिया, दिवाकर विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।