मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 27/05/205 उत्तर कोयल नहर का निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही आम जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। एरका कॉलोनी से जगदीशपुर गांव तक सड़क पर फैली मिट्टी में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। वहीं अधिकांशतः बाइक सवारों के लिए उक्त सड़क दुर्घटना जोन में परिवर्तित हो गया है। परंतु निर्माण कार्य कर रहे कंपनी के द्वारा समस्या के समाधान के लिए किया जा रहा कोई भी प्रयास नजर नहीं आ रहा है। स्थानीय जनता ने बताया कि निर्माण कार्य कर रही कंपनी द्वारा नहर के किनारे मिट्टी भरने के दौरान लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात्रि बजराही गांव निवासी शंभू विश्वकर्मा हरिहरगंज से घरेलू सामान लेकर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में देशपुर पुल के समीप उनकी बाइक सड़क पर फैली मिट्टी में फिसल कर अनियंत्रित हो गई और नहर में जा पलटी। गनीमत रही की इस दुर्घटना में उन्हें मामूली चोट आई। उक्त स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के सहायता से रस्सी के द्वारा खींचकर बाइक को नहर से बाहर निकाला। बारिश के बाद स्थिति और भयावह हो गई है। दुर्घटना के डर से लोग रास्ता बदलकर अपने स्थान तक जाने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय व्यक्तियों में निर्माण कार्य कर रही कंपनी के प्रति आक्रोश है। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग कर रही है।