ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भ्रष्टाचार चरम पर मनरेगा हाजिरी में घुघली ब्लॉक में रामपुर बलडीहा नंबर वन पर प्रशासन मौन.




महाराजगंज -विकास खंड घुघली के ग्राम सभा रामपुर बलडीहा में मनरेगा कार्यो के हाजिरी में भारी धांधली हो रहा है। एक ही व्यक्ति का फोटो कई मस्टरोल पर चल रहा है ।एक ही व्यक्ति का फोटो मस्टरोल नंबर 1538 मस्टरोल नंबर 1543 पर लगा है और नाम किसी और व्यक्ति का है तथा एक ही व्यक्ति का फोटो मस्टरोल नंबर 1539, 1540 ,1541, 1547 पर लगा है तथा नाम किसी और व्यक्ति का है यह केवल शासन व प्रशासन की आंखों में धूल झोंका जा रहा है जबकि सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जानकारी के अनुसार ग्राम सभा में कुल 101 मजदूरों के द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसमें गाटा नंबर 237 में डोमही उत्तर पोखरी का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा था जिसमें एक ही व्यक्ति का फोटो अलग-अलग मस्टरोल पर अपलोड किया गया है और इसी तरह से मस्टरोल पर फोटो किसी और व्यक्ति का है तथा नाम किसी और व्यक्ति का वाह यह फर्जीवाड़ा तो सरकारी धन का रिकॉर्ड तोड़ दुरुपयोग हो रहा है लेकिन यह सीधे शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

        प्रभारी महराजगंज 

            कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post