ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

खड़ा हो, अरे खड़ा हो सब...जब PM मोदी के सम्मान में पब्लिक से बोलने लगे नीतीश कुमार, जानिए फिर हुआ क्या?




 ATHNEWS11:-बिहार के बिक्रमगंज से पीएम मोदी आज चुनावी शंखनाद कर रहे हैं. पीएम मोदी का यह मंच एनडीए की ताकत का प्रदर्शनस्थल भी है.  पीएम मोदी के भाषण से जनसभा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की प्रशंसा में खूब कसीदे पढ़ें. एक वक्त ऐसा भी आया कि उन्होंने भाषण के दौरान ही सबको खड़ा करवा दिया. जी हां, पीएम मोदी के सम्मान में नीतीश कुमार ने जनसभा मौजूद लोगों को खड़े होने के लिए कहा.

दरअसल, पीएम मोदी आज बिक्रमगंज में हैं. उनके भाषण से पहले नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. अपनी स्पीच के दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की खूब प्रशंसा की. बिहार आने और बिहार के लिए परियोजनाएं देने के लिए उनका आभार जताया. वह जब भाषण दे रहे थे, तब एक वक्त ऐसा आया, जब वह पीएम मोदी के सम्मान में जनसभा में मौजूद लोगों को अपनी जगह से उठाने लगे.


आखिर हुआ क्या था----------

अपने भाषण के बीच में नीतीश कुमार ने कड़े आवाज में कहा, ‘सब खड़ा हो. अरे खड़ा हो सब.’ नीतीश कुमार के इतना कहते ही जनसभा का नजारा बदल गया. पीएम मोदी को सुनने आई पब्लिक तुरंत खड़ी हो गई. देखते ही देखते मंच पर मौजूद अन्य नेता भी अपनी सीट से खड़े हो गए. यह नजारा देख पीएम मोदी भी उन सबका अभिवादन स्वीकार करने के लिए अपनी सीट से उठ गए.इससे पहले नीतीश कुमार ने रैली में उपस्थित जनता, पीएम मोदी, बिहार के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया. उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से बिहार को गर्व का अनुभव हो रहा है. नीतीश ने बिहार में एनडीए की एकजुटता और मजबूती पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जद(यू) और बीजेपी मिलकर राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. नीतीश ने पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी गई 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सराहना की, जिसमें नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के नए टर्मिनल जैसी परियोजनाएं शामिल हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post