ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अब बिना Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं मिलेगी तत्काल टिकट, जानें कैसे लिंक करें अपना आधार........

 



ATH NEWS 11- भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में एक अहम बदलाव किया है। अब से अगर कोई यात्री तत्काल टिकट लेना चाहता है तो उसे Aadhaar के जरिए अपनी पहचान को डिजिटल रूप से प्रमाणित करना होगा। यह नई व्यवस्था जल्द लागू होने जा रही है और इसका उद्देश्य दलालों के जरिए होने वाली टिकटों की अवैध बुकिंग पर रोक लगाना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है।

क्या है e-Aadhaar वेरिफिकेशन सिस्टम?

नए नियम के तहत अब तत्काल टिकट बुक करते समय यूजर को e-Aadhaar ऑथेंटिकेशन करना होगा। इसमें यात्री को अपने आधार नंबर से पहचान सत्यापित करनी होगी, जिसके लिए आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जब तक यह OTP दर्ज नहीं किया जाएगा टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी।
रेलवे का कहना है कि इस कदम से बॉट्स और दलालों के जरिए किए जाने वाले फर्जी टिकट बुकिंग पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अब IRCTC पर चंद मिनटों में सारे टिकट खत्म होने की परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी।

शुरुआती 10 मिनट सिर्फ आम यात्रियों के लिए-----

इस नई प्रक्रिया के तहत तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट सिर्फ उन यूजर्स के लिए होगी जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है। इन 10 मिनटों में कोई भी एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएगा। इसका सीधा लाभ उन यात्रियों को मिलेगा जो खुद से टिकट बुक करना चाहते हैं।

IRCTC अकाउंट को Aadhaar से कैसे लिंक करें?

अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
  1. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं।
  2. यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  3. ‘My Account’ सेक्शन में जाएं और ‘Link Your Aadhaar’ ऑप्शन चुनें।
  4. आधार नंबर और उसमें दिया गया नाम भरें।
  5. आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  6. ‘Update’ बटन पर क्लिक करें और लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करें।
लिंकिंग सफल होने के बाद स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज भी दिखाई देगा।

OTP के लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी------

इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ अपडेट हो। अगर अभी तक आपने मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाया है तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर यह काम करवा सकते हैं। खास बात ये है कि सरकार की ओर से 14 जून तक यह सेवा फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post