संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-आज दिनांक 10/5/2025 को गया बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीयप्रबंधक अशोक कुमार सिंह का गया जी से दरभंगा स्थानांतरण एवं आशीष कुमार को क्षेत्रीयप्रबंधक का मुजफ्फरपुर से गया जी में इनका स्थानांतरण हुआ कार्य भार सँभालते हुए सभी कर्मी एवं पदाधिकारीयों दिशा निर्देश दिये एवं पद भार ग्रहण कर क्षेत्रीयप्रबंधक अशोक कुमार सिंह का विदाई समारोह का आयोजन किया गया पुष्प का गुच्छा देकर एक दूसरे को देकर समम्मानित किया और योगेश्वर यादव जी ने अंगवस्त्र देकर दोनों क्षेत्रीयप्रबंधक को सम्मानित किया गया आशीष कुमार को क्षेत्रीयप्रबंधक गया जी में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के नये क्षेत्रीयप्रबंधक के रूप में कार्य भार ग्रहण क़र बातये की मै अपने कर्तब्य में निष्ठा पूर्वक बिहार पथ परिवहन को सुचारु रूप से चलने के लिए कटीबद्ध रहूँगा।इस मौक़े पर पदाधिकारी राजीव कुमार सहायक संचालन क्षेत्रीयप्रबंधक,डॉ राज कुमार प्रमंडलिय यात्री प्रबंधक गया प्रमण्डल, कुणाल शर्मा, कुमार मोहन,राजेश्वर शर्मा अनिल कुमार, पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी शामिल होकर समारोह का शोभ बढ़ाये।
