सासाराम :-पटना से सासाराम पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने 5 हजार घूस लेते हुए सासाराम के जीआरपी दरोगा विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
पटना निगरानी विभाग के टीम में शामिल मिथुन कुमार सहित अन्य लोगों ने दरोगा की गिरफ्तारी रेल परिसर सासाराम के सरकारी आवास से किया है।
निगरानी विभाग के सीनियर डीएसपी किरण पासवान ने बताया कि रोहतास जिला के नीरज कुमार 24 फरवरी 2025 को मारपीट का एक केस दर्ज किया गया था उस केस में जमानत देने के नाम पर 15000 रुपए दरोगा विजय कुमार सिंह मांगा था जहां 5000 रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया गया कि रंजीत कुमार उर्फ करण यादव की पत्नी बसंती कुमारी मद निषेध विभाग में पदस्थापित है और इस मारपीट के केस में जमानत देने के लिए थाना से दरोगा विजय कुमार सिंह 15000 रुपए घुस मांगा था जहां 5000 रुपए लेते हुए निगरानी विभाग के टीम ने गिरफ्तार किया है।
पिछले दो माह में रोहतास में सीबीआई तथा निगरानी विभाग ने कई कर्मियों को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
जिससे यह स्पष्ट है कि रोहतास में भ्रष्टाचार चरम पर है। पीड़ित रंजीत कुमार उर्फ करण यादव ने बताया कि जमानत लेने के लिए विजय कुमार सिंह दरोगा जीआरपी 15000 रुपए मांगा था जिसमें कुछ राशि पहले उनको दे दिया गया था 5000 रकम देते हुए निगरानी विभाग ने शिकायत दर्ज कराई थी जहां टीम ने पहुंचकर रंगे हाथ उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया.
मीडिया समझ व्यान देते किरण पासवान,सिनीयर डीएसपी निगरानी.
