सासाराम:- शादी के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मध्य प्रदेश के एक युवक को सासाराम निवासी उसके कथित चाचा-चाची ने ढाई लाख रुपये का चूना लगा दिया। युवक को भरोसे में लेकर शादी तय कराई गई, लेकिन शादी के दिन ही दुल्हन फरार हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही युवक ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साजिशकर्ता चाची सहित उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह पूरी शादी एक योजनाबद्ध ठगी थी, जिसमें लड़की भी शामिल थी।
पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और दुल्हन समेत अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस गिरोह ने इससे पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया हो सकता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
