महराजगंज:-जिले के सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले जंगल क्षेत्र में पार्टी करना चार युवकों को भारी पड़ गया। वन विभाग की टीम ने निचलौल क्षेत्र के प्यास नदी पुल के पास जंगल में अवैध रूप से आग जलाकर खाना बना रहे युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पांच युवकों में से चार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई वन क्षेत्राधिकारी आर.पी. सिंह के नेतृत्व में की गई, जब विभागीय टीम नियमित गश्त पर थी। टीम ने चौराहा वीट प्रथम के अंतर्गत प्यास नदी पुल के पास कुछ लोगों को जंगल में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि युवक आग जलाकर खाना बना रहे हैं, जो वन्य क्षेत्र में पूरी तरह प्रतिबंधित है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान कृष्णा गुप्ता, अब्दुल रज्जाक, अनुराग पटेल और अविनाश पटेल के रूप में हुई है,जिसमे रंजीत गुप्ता मौके से फरार हैं ।ये सभी सिंदुरिया और पकड़ियार गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके साथ आया एक अन्य युवक रंजीत गुप्ता मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
वन विभाग की टीम ने मौके से एक मोटरसाइकिल, खाना बनाने के बर्तन, और ज्वलनशील पदार्थ भी बरामद किए हैं। विभाग के अनुसार, जंगल में इस तरह से आग जलाना और खाना बनाना वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए खतरा है, साथ ही इससे आग लगने जैसी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।
विभाग ने उन पर जुर्माना भी लगाया गिरफ्तार युवकों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। विभाग ने उन पर जुर्माना भी लगाया, जिसकी राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी आर.पी. सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जंगलों में किसी भी प्रकार की अनाधिकृत या गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार निगरानी रख रही है और ड्रोन व अन्य आधुनिक तकनीकों की मदद से जंगल क्षेत्र की निगरानी तेज की गई है। आर.पी. सिंह ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई व्यक्ति या समूह ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग जंगलों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.