संजय तिवारी.
राजपुर (रोहतास) प्रखंड के मंगरवालिया खेल मैदान में आयोजित नाइट क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि बिहार स्टेट को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह दी सासाराम भभुआ सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल जरूरी हैं। उन्होंने कहा हो सकता है इन्हीं में से कोई अच्छा खेल कर क्षेत्र का नाम पूरे देश में करें, इसलिए इस तरह का खेल आयोजन होते रहना चाहिए। वही नोखा पश्चिमी जिला परिषद कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ मेलू मिश्रा ने कहा कि खेल के आयोजन करने से प्रतिभावान खिलाड़ियों का प्रतिभा निखरती है और आपसी प्रेम भी बढ़ता है। राजपुर प्रखंड प्रमुख कुंती देवी ने कहा कि खेल खेल के ही भावना से खेलना चाहिए और खेल का आयोजन इसी तरह प्रखंड में होते रहना चाहिए। राजपुर जिला परिषद रेशमा कुमारी ने कहा कि क्या पता ऐसे ही आयोजन से कोई फिर बिहार से वैभव सुर्यवंशी जैसा खिलाड़ी मिल जाए। कार्यक्रम में पहला मैच काशीपुरी बनाम सखारा के बीच खेला गया। अध्यक्षता मांगरवालिया पैक्स अध्यक्ष सोनू दुबे ने किया।
मौके पर राजपुर थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि आलोक कुमार राय, रोहित कुमार, राहुल कुमार, शिवम दुबे, बालिगाव पंचायत के मुखिया ब्रजेश सिंह, सरपंच मिथलेश राय, मुखिया इंद्रजीत राय, ओमकार तिवारी, चन्दन कुमार, अनीश कुमार, मोबिन, मो अरमान, अविनाश सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।
