संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक-20/06/2025 को विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधकर्मियों में शुमार सुदय कुमार उर्फ सुदय यादव जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है, वो अभी महकार थानान्तर्गत केवडी मुरारपुर आया हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस की विशेष टीम महकार थानान्तर्गत केवडी मुरारपुर छापामारी करने पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम व पता सुदय कुमार उर्फ सुदया यादव, पि० लाल प्रसाद, सा० केवडी मुरारपुर, थाना महकार, जिला गया बताया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 20/01/2025 को वादी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि ये पटना दीदारगंज से पीकअप में चुकन्दर लोड कर गया मंडी ले जा रहे थे, रास्ते में खिजरसराय थानान्तर्गत नॉडीहा स्कूल के पास स्कॉपियों सवार कुछ व्यक्त्ति के द्वारा इनका गाड़ी रुकवाकर इनके साथ मारपीट कर गाड़ी एवं नगद रूपया छीन लिया गया। इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड संख्या-12/25, दिनांक-20/01/2025, धारा 309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। पकड़ाए अभियुक्त सुदय कुमार उर्फ सुदया यादव, की संलिप्तता उक्त कांड में पाई गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
सुदय यादव, का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार :-
महकार थाना कांड सं0 203/24, दिनांक 26/12/2024, धारा-334 (1)/303(2) बी०एन० एस०।
महकार थाना कांड सं0 204/24, दिनांक 26/12/2024, धारा-334 (1)/303 (2) बी०एन०एस०।
महकार थाना कांड सं0 205/24, दिनांक 26/12/2024, धारा-334 (1)/303 (2) बी०एन०एस० ।
महकार थाना कांड सं0 08/25, दिनांक 10/01/2025, धारा-334 (1)/303(2) बी०एन०एस० ।
महकार थाना कांड सं० 09/25, दिनांक 10/01/2025, धारा-334 (1)/303 (2) बी०एन०एस० ।
महकार थाना कांड सं0 13/25, दिनांक 16/01/2025, धारा-334 (4)/303 (2) बी०एन०एस०।
महकार थाना कांड सं0 14/25, दिनांक 19/01/2025, धारा-334 (1)/303(2) बी०एन०एस० ।
महकार थाना कांड सं० 16/25, दिनांक 21/01/2025, धारा-334 (4)/305 (ए) बी०एन०एस० ।
महकार थाना कांड सं० 17/25, दिनांक 21/01/2025, धारा-334 (4)/303(2) बी०एन०एस०।
खिजरसराय थाना कांड सं0 207/22, दिनांक 12/06/2022, धारा-392 भा०द०वि० ।
खिजरसराय थाना कांड सं0 221/22, दिनांक 24/06/2022, धारा-392 भा०द०वि०।
.jpg)