ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गढ़वा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कांडी प्रखंड क्षेत्र का किया निरीक्षण. आखिर क्यों? पढ़े खबर विस्तार से ।




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र में उपयुक्त दिनेश कुमार यादव,पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने शनिवार को  बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिए। डीसी ने सोनपुरा,बरवाडीह, बुनियाद बिगहा, काला गड़ा, कसनप , बनकट ,सुंडीपुर का दौरा कर जायजा लिए।इस अवसर पर डीसी ने अपने अधिनस्त पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने सुंडीपुर में कोयल नदी का जायजा लेते हुए कहा कि इसका ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति पूरे बरसात के मौसम में नदी में प्रवेश नही करें।सभी लोग अपने जानवरों को अपने घर के आस पास ही रखें।उन्हें चराने के लिए लेकर नदी में नही जाए।डीसी ने गड़ाखुर्द पंचायत की मुखिया आरती सिंह के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को कहा कि मुखिया जी आप इन सारी बातों पर विशेष निगरानी रखें।जिला आपदा विभाग से लाइफ जैकेट भेज दिया जाएगा जो कोयल किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ की स्थिति में काम आएगा। डीसी ने पिछले दिनों खरौंधा गाँव के दो युवक कोयल नदी के बाढ़ में फंसे राकेश व कुश कुमार से भी मिले।इससे पूर्व डीसी ने काला गड़ा गांव में रुककर सोन नदी में बनी झोपड़ी को हटाने व उसमें रह रहे लोगों को वहाँ से जल्द निकालने का निर्देश बीडीओ राकेश सहाय व थाना प्रभारी अविनाश राज को दिए।मध्य विद्यालय सुंडीपुर की खेल मैदान को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की भी बात सामने आयी ।वहाँ उपस्थित एसडीएम संजय कुमार ने डीसी को बताया कि यह मसला कई वर्ष पुरानी है उस खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया है।

                   इसके बाद डीसी भीम बराज पहुंचे।जहां पर उन्होंने कोयल नदी पर बने भीम बराज का निरीक्षण किया ।डीसी ने सिंचाई विभाग  के कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश को बुलाकर कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बराज के सायरन को बदलने का निर्देश दिया।लोगों ने डीसी से शिकायत किए थे कि बराज का गेट खोलने के पहले सायरन बजाया जाता है लेकिन उसकी आवाज दूर तक नही पहुंचती।आवाज नही सुनाई पड़ने के कारण कोयल नदी के बीच गए ग्रामीण बाढ़ में फंस जाते हैं।कार्यपालक अभियंता ने डीसी को बताया कि इस बराज का देखभाल दो हिस्सों में किया जाता है।आठ महीना डालटनगंज डिवीजन तो चार महीना बिहार इस बराज का देखभाल करता है।उन्होंने कहा कि 36 नम्बर गेट का काउंटर बोल्ट बहुत दिनों से टूटा हुआ है।जिसे समय रहते नही बदला गया तो वह कभी पूरी तरह टूट सकता है।जिसके बाद बराज को नुकशान पहुंच सकता है।इससे पूर्व डीसी व एसपी ने कांडी थाना का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार,एसडीएम नगर बंसीधर प्रभाकर मिर्घा,अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ,बीडीओ राकेश  सहाय, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, थाना प्रभारी अविनाश राज,प्रखण्ड प्रमुख नारायण यादव,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर,सचिव अंजनी कुमार सिंह सहित कई  लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post