ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गंभीर रूप से झुलसी गर्भवती महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम.

 



महराजगंज:-कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही महिला की अस्पताल में दम तोड़ दिया। महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र के गनेशपुर गांव में पति द्वारा पेट्रोल डालकर जलाई गई गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से ही अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़िता ने शनिवार शाम करीब सात बजे मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

पीड़िता कई दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही थी, जिसके बाद बीते दिन शनिवार को उसकी मौत हो गई।


ये घटना बीती रविवार रात की है, जब गनेशपुर निवासी गोविंद चौहान (30 वर्ष) का अपनी पत्नी सुमन (28 वर्ष) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि गोविंद ने अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरी सुमन बुरी तरह झुलस गई। वहीं चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर सुमन को मेडिकल कॉलेज किया गया था, जहां छह दिनों तक इलाज चलने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।आज शनिवार को शाम लगभग सात बजे के करीब उसकी मौत हो गई। पीड़िता की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसकी कोख में पल रहे बच्चे की भी पहले ही मौत हो चुकी थी।

फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस संबंध में आरोपी पति गोविंद चौहान पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मुकदमे की धाराओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी और मामले में सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी पति को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस शुक्रवार को फरेंदा पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गोविंद चौहान ने घरेलू विवाद के चलते अपनी आठ महीने की गर्भवती पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जला दिया था। जानकारी के अनुसार, फरेंदा थाने में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 178/2025 धारा 115(2), 352, 351(3), 124(1), 85 भारतीय न्याय संहिता एवं 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी गोविंद चौहान पुत्र राधेश्याम, निवासी ग्राम गनेशपुर, फरेंदा थाना क्षेत्र, पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। जिसके बाद, शुक्रवार, 20 जून को फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उत्तरी बाईपास से लगभग 11:30 बजे आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां से उसे विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया।

       प्रभारी महराजगंज 

         कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post