महराजगंज:-मनाली में हाल ही में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज, भैंसा के सात होनहार छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण पदक व ओवर आल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सोमवार को विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित कर विजेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।विद्यालय प्रशासन की ओर से स्वर्ण पदक विजेताओं को मेडल, उपहार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के करीब 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।ट्रेनर ब्लैक बेल्ट राजेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि खिलाड़ीयों में आराधना चौधरी, प्रीति निषाद,मंजू कन्नौजिया,अल्का भारती ,रियांजली प्रजापति , सिमरन तथा आनंद कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या करूणा मणि पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे विद्यार्थियों की यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इनकी मेहनत, अनुशासन व लगन ने आज इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। संस्थापक प्रबंधक उपेंद्र मिश्र ने कहा कि यह उपलब्धि आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.