संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-24/06/2025 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० के प्लेटफार्म सं0-02/03 के पश्चिमी छोर के पास तीन-चार महिला पुलिस बल को देखकर इधर-उधर भागने लगी। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी महिलाओं को रूकने के लिये आवाज दिया गया। परंतु आवाज का अनसुनाकर कर और तेजी से भागने लगी। उपलब्ध महिला पुलिस बल के सहयोग से उक्त सभी महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये महिलाओं से नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. लक्ष्मी देवी उम्र 22 वर्ष पति-वीर सिंह 02. सोनी देवी उम्र 20 वर्ष पति-भोला कुमार 03. काजल कुमारी उम्र 19 वर्ष पि०-हरि माली एवं 04. रुकमणी कुमारी उम्र 18 वर्ष पि०-जीत सिंह सभी ग्राम-मुसहरटोली बबुरा वार्ड नं0-14, थाना-कोईलवर, जिला-भोजपुर बताया गया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी महिलाओं के पास से 01 दुर्गा जी का लॉकेट एवं 02 स्क्रीन टव मोबाईल बरामद किया गया। उक्त सभी समानो के बारे में गहराई से पुछ-ताछ करने पर चताया गया की हमलोग का एक चोर का गिटोह है जो ट्रेनों में यात्रियों के सामानों का बोरी करने का कार्य करते है।
इस संचंध में रेल याना पटना जं० कांड सं0-480/25, धारा-302(2)/317(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। दिनांक-25/06/25,
बरामद सामानः-
01 सोने का दुर्गा जी का लॉकेट कुल अनुमानितराशि-लगभग 20,000/-रूपये 01 स्क्रीन टच एवं 02 की पैड़ मोवाईल कुल अनुमानित राशि-लगभग 30,000/-रूपया।
