ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गया जनपद पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक संपन्न।

 




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11GROUP

दिनांक 5/6/2025, को जनपद पदाधिकारी, गया शशांक शुभंकर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें जनपद पदाधिकारी गया तथा वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे जिले में ईद उल जोहा (बकरीद) को प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में मनाने तथा बकरीद की नमाज अदा के दौरान सभी सदस्य फील्ड में रहते हुए लोगों को आपसी भाईचारे के रूप में उत्साहपूर्वक मनाने हेतु प्रेरित करें। जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलावासियों को बकरीद पर्व पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए लोगों से अपील किया गया कि इस त्योहार को उत्साह एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनावे।उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है, जो अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते रहे कि अच्छे माहौल में बकरीद पर्व मनावे। 

बैठक में जिलावासियों से तथा शांति समिति के सदस्यों से जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुरोध किया कि वह सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवाद अफवाह फैलाने वाले मैसेज का पूरी तरह प्रतिबंधित रखे। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया। कहीं भी कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर उन्हें चिन्हित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जनपद पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर गहन समीक्षा की जा रही है तथा ऐसे असामाजिक तत्वों पर त्वरित गति से कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि  पदाधिकारियों सुबह 5:00 बजे से ही निरंतर पानी सप्लाई चालू करें। नगर निगम को निर्देश दिया कि आज की बैठक में मांग किए जाने वाले टैंकर को उस क्षेत्र में हर हाल में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सफाई प्रभारी गया नगर निगम को निर्देश दिया कि बकरीद के दिन किस रूट में कितनी संख्या में कितने बजे ट्रैक्टर के माध्यम से तथा अन्य बंद नुमा वाहन से वेस्ट मटेरियल का उठाव होगा इसके लिए अभी से ही कार्य योजना बना ले तथा उसी लाइन लिस्ट के अनुसार सफाई व्यवस्था रखें। सभी सफाई जमादारो को पूरी तत्परता से साफ सफाई का कार्य करवाना सुनिश्चित करें। डीएम ने नगर आयुक्त को कहा कि गांधी मैदान, कर्बला सहित सभी मस्जिदों एव मदरसा के समीप सफाई की पूरी व्यवस्था करवाये। इसके अलावा गांधी मैदान में पढ़े जाने वाले नवाज को लेकर स्प्रिंगल मशीन से पानी का छिड़काव करवाने को कहा है। इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त पानी टैंकर उपलब्ध करवाने को कहा है। गर्मी को देखते हुए पानी की कही कोई कमी नही रहे, इसे जरूर देखें और जरूरत पड़ने पर phed के पदाधिकारियों से समन्वय कर उनसे भी मदद लेते हुए पानी की पूरी उपलब्धता रखे। नगर आयुक्त ने बताया कि गया नगर निगम क्षेत्र के कुल 22 वार्ड चिन्हित हुए है।

वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थलों में अनिवार्य रूप से फ्लैग मार्च करवाये। अपने क्षेत्र में पूरी नजर बनाए रखे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों वाले व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि  मोटरसाइकिल से भी पुलिस गश्ती दल निगरानी करेगी। अभी से लगातार रोको टोको अभियान चलावे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखवाया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सहित शांति समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post