संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP:-दिनांक 04/06/2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में पंचानपुर थाना द्वारा एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान के तहत पंचानपुर लभरा मोड़ के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान थानाध्यक्ष, पंचानपुर थाना ने मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुजीत कुमार उर्फ छोटू पि० उमेश प्रसाद, सा० चैनपुर, थाना पंचानपुर, जिला गया बताया। सुजीत कुमार उर्फ छोटू का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उसके पास से 01 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया। सुजीत कुमार उर्फ छोटू का मोबाईल फोन जाँच के क्रम में उस फोन में सुजीत कुमार उर्फ छोटू का कई सारे आर्म्स के साथ फोटो पाया गया। जिस संबंध में उक्त अभियुक्त से पूछ ताछ किया गया तो बताया कि एक अवैध आग्नेयास्त्र इन्होंने अपने घर पर छुपा कर रखा है तथा फोटो में दिख रहे दो अन्य व्यक्ति चैनपुर का ही है। वे लोग भी अपने घर पर आर्म्स छिपा कर रखे हुए है। तत्पश्चात पकड़ाए अभियुक्त सुजीत कुमार उर्फ छोटू के निशानदेही पर उसके घर से 01 देशी कट्टा बरामद किया गया। पुनः पकड़ाए अभियुक्त सुजीत कुमार उर्फ छोटू के निशानदेही पर पंचानपुर थानान्तर्गत चैनपुर गांव में छापामारी की गई। तभी दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 02. अमित कुमार उर्फ गोलू, पि० अर्जुन प्रसाद, 03. कौशल कुमार उर्फ विक्की, पि० रविन्द्र प्रसाद, दोनों सा० चैनपुर, थाना पंचानपुर, जिला गया बताया। तत्पश्चात उक्त दोनों व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पकड़ाए दोनों व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम दोनों अभियुक्तों के पास से 01-01 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किया गया। पकड़ाए दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर चन्दौती थानान्तर्गत कुजाप में छापामारी की गई। तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 04. सूरज कुमार,पि० संतोष साव, सा० कुजाप, थाना चन्दौती जिला गया। बताया तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पकड़ाए अभियुक्त सूरज कुमार का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी उसके पास से 01 देशी कट्टा एवं 02 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किया बरामद हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर उनलोगों के द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया। तत्पश्चात सभी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में पंचानपुर थाना कांड संख्या-114/25, दिनांक 04/06/2025, धारा 317(5)/303(2) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
