थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-जनपद के नगर थाना अंतर्गत खुटहन ग्राम में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आया है, उक्त घटना में दो भाइयों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से झुलसकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन ग्राम निवासी शशि भूषण यादव 25 व विश्ववल्लभ यादव 23 पुत्रगण घनश्याम यादव सुबह खेत में जरूरी काम को लेकर लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहे थे कि इसी बीच लोहे की सीढ़ी अचानक ग्यारह हजार वोल्टेज के करंट से छू गई, जिससे दोनों घर के सामने खड़ंजे पर गिरकर झुलसने लगे। आनन-फानन में मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से घर के सामने मात्र 10 फीट की ऊंचाई पर हाईटेंशन तार झूल रहा है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखा गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नें मामले को संभालते हुए ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे जाम को हटवाया गया।
