देव से मो अरशद का रिपोर्ट.
औरगांबाद : देव थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ,देव अंचला अधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा हुआ. बैठक में एस आई राहुल कुमार, नीतू कुमारी, पीएस आई रूबी कुमारी, कुणाल कुमार सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मोहर्रम कमेटी के खलीफा दोनों संप्रदायों के गणमान्य लोग पंचायत प्रतिनिधि नगर पंचायत देव के चेयरमैन व उपाध्यक्ष उपस्थित रहे .प्रतिनिधियों ने प्रशासन को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कई अहम बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण कराया थानाध्यछ कुमार सौरभ ने चेतावनी देते हुए कहा कि पर्व के धारदार हथियार लहराने और डीजे के इस्तेमाल पर पूर्णत रोक रहेगा उन्होंने मोहर्रम कमेटी के सदस्यों को तय रूट से ही जुलूस निकालने का हिदायत दिया कहा कानून का पालन नहीं करने वालों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा.