संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP- दिनांक 17/06/2025 को बेलागंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक दंपति बैंक से रुपये निकालकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे बेलहारी मोड़ के पास स्थित पार्वति पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात अपराधकर्मी वहां पहुंचे और उनका पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में बैंक से निकाले गए नगद रुपये एवं आभूषण स्खे हुए थे।प्राप्त सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बेलागंज थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर अपराधियों की पहचान हेतु आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस संबंध में बेलागंज थाना कांड संख्या 370/25 दिनांक 17/06/2025 घारा 304(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए, इस कांड के त्वरित उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें बेलागंज थानाध्यक्ष, बेलागंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी सम्मिलित किए गए।गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन की जा रही थी। इसी क्रम में ज्ञात हुआ कि इस कांड में संलिप्त एक अभियुक्त बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आया हुआ है। विशेष टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने पर एक युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अक्षय कुमार, पि० जीतेन्द्र यादव, सा० रोहन बिगहा, थाना बेलागंज, जिला गया बताया। अक्षय कुमार द्वारा पूछताछ में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि उसके साथ सिंटू कुमार उर्फ बॉस, अनुराग कुमार एवं कुछ अन्य अपराधकर्मी शामिल थे। अक्षय कुमार ने बताया कि छिनतई में लूटे गए रुपये में से 20,000 / उसे मिले थे और गहना इनके एक अन्य सहयोगी के पास रखा गया था, जिसे बाद में बेचकर पैसा बांटने की बात हुई थी।
अक्षय कुमार के बताए अनुसार, उसके किराए के कमरे की तलाशी ली गई, जहां से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (BROZBU-2704), एक हेलमेट तथा बेड के नीचे से 11,500/- रुपये बरामद किए गए। तलाशी के समय मौके पर मौजूद दो अन्य अभियुक्त अनुराग कुमार एवं सिंदू कुमार उर्फ बॉस को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पकड़ाए अभियुक्तों के निशानदेही पर मखदुमपुर थाना के सहयोग से एक अभियुक्त के घर छापेमारी की गई, जहां से एक आईफोन 12 का बिल, एक नया कैमरा सेट (दिनांक 20/6/2025 को खरीदा गया) बरामद हुआ। अभियुक्तों ने बताया कि यह सामान छिनतई के रुपये से खरीदे गए थे। बरामद मोबाइल बिल एवं कैमरा को विधिवत जब्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है तथा उनका अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
अनुराग कुमार, पिता विजय प्रसाद, सा० प्राणपुर,
सिंटू कुमार उर्फ बॉस, पिता अरुण लाल, सा० डढवा पोखर,
अक्षय कुमार, पिता जीतेन्द्र यादव, सा० रोहनबिगहा, सभी थाना बेलागंज, जिला गया।
अक्षय कुमार का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना के अनुसार
01. बेलागंज थाना कांड सं0 114/24, दिनांक 23/02/2024, धारा 341/323/337/3 307/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट।
सिंटू कुमार उर्फ बॉस का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना के अनुसार
01. बेलागंज थाना कांड सं0 271/24, दिनांक 11/05/2024, धारा 411/412/413/414/379/
बरामदगी -
467/468/353/504 भा०८०वि०।
नगद- 11,500/-5