गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सुंडीपुर गांव निवासी सह पोस्टमास्टर उदय कुमार सिंह के 26 वर्षीय एकलौता पुत्र राहुल कुमार सिंह ने झारखण्ड प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 133 वाँ रैंक लाकर अपने माता पिता सहित गाँव व प्रखण्ड सहित गढ़वा जिला का नाम रौशन किया है। राहुल अपने माता पिता के एकमात्र पुत्र हैं जबकि उनकी तीन बहने हैं । बड़ी बहन प्रियंका कुमारी की शादी औरंगाबाद दूसरी बहन प्रीति कुमारी की शादी पटना में हुआ है और राहुल सिंह तीसरे नंबर पर आते हैं। राहुल से छोटी एक बहन है जिसका नाम प्रियम कुमारी जो डीएलएड कर रही हैं इंदिरा सिंह बीएड कॉलेज गढ़वा से। राहुल के पिता उदय सिंह ने बताया कि राहुल शुरू से हीं मेधावी छात्र रहा है।उसकी प्रारम्भिक पढ़ाई स्थानीय स्तर पर हीं हुआ है। राहुल कुमार सिंह ने मैट्रिक की परीक्षा 2013 में किशुन राज पब्लिक हाइ स्कूल बलियारी से पास किए थे।
जिसके बाद आईएससी वाराणसी के आदर्श इंटर कॉलेज वाराणसी से किए जिसके बाद बीएसी एग्रीकल्चर से 2020 में इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी से किए थे। जिसके बाद पीजी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद से किए। 2022 में 2024 नवम्बर को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से उद्यान विभाग में चयन हुआ था। वर्तमान में चमोली में उद्यान विकास अधिकारी के पद पर पोस्टेड हैं ,जबकि माँ गृहिणी हैं।परिजनों ने बताया कि राहुल आईएफसी की भी तैयारी कर रहा है। उत्तराखंड में उद्यान अधिकारी के पद पर चयन होने पर उनके गांव सुंडीपुर व उनके विद्यालय किशुनराज पब्लिक स्कूल में गर्मजोशी के साथ लोगों ने सम्मानित किया गया था। राहुल सिंह के इस सफलता पर गड़ाखुर्द पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह,जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार,विनय कुमार सिंह सहित कई अन्य ने बधाई दिया है।