ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी मुखिया ने बीडीओ से चांद स्वयं सहायता समूह को निलंबन करने का किया अनुसंसा, आखिर क्यों आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत के कांडी निवासी रंजू देवी ने पंचायत मुखिया को आवेदन देकर डीलर द्वारा जून महीने का राशन नही देने का आरोप डीलर पर लगायी है।मुखिया को दिए आवेदन में कहा है कि मैं पीडीएस डीलर राम अवतार राम के दुकान का कार्डधारी लाभुक हूँ लेकिन इनका दुकान निलंबन के बाद अब कांडी के हीं चांद स्वयं सहायता समूह से राशन मिलता है।उक्त डीलर द्वारा मुझे 45 किलोग्राम राशन के जगह मात्र 35 किलोग्राम राशन दिया जा रहा है ओ भी सड़ा गला राशन। डीलर से अपना हक मांगे जाने पर उनके द्वारा मुझ महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।साथ हीं कहा गया कि जहां जाना है जाओ।रंजू देवी ने मुखिया से उक्त मामले का जांच कर डीलर के ऊपर उचित कार्रवाई की मांग किया है।

महिला के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए मुखिया विजय राम ने आवेदिका द्वारा डीलर चांद स्वयं सहायता समूह के ऊपर लगाए गए आरोप को सही बताते हुए कहा है कि उक्त डीलर द्वारा चांद स्वयं सहायता समूह के ऊपर लगाए गए आरोप को सही बताते हुए कहा है कि उक्त डीलर द्वारा जनप्रतिनिधियों के आदेश का अवहेलना किया जाता है।मुखिया ने बीडीओ से चांद स्वयं सहायता समूह को निलंबन करने का अनुसंसा किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post