ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांवरयात्रा के दौरान कप्तानगंज में हुए विवाद में थानाध्यक्ष की तहरीर पर एक नामजद सहित बीस अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत.



थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट.


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-विगत 21 जुलाई को मुस्लिम युवक द्वारा राम मंदिर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कावर यात्रा के दौरान हुए विवाद में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ की तहरीर पर एक नामजद सहित 15-20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।



थानाध्यक्ष के अनुसार विगत 21 जुलाई को कांवर यात्रा के दौरान स्थानीय कस्बे में मामूली बात को लेकर हुए विवाद के दौरान सोनहा थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कवलिया बड़की करमहिया निवासी सर्वेश यादव उर्फ राहुल यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद यादव द्वारा अपने 15-20 अन्य साथियों के साथ उपद्रव किया गया था। उसके द्वारा कांवर यात्रा में विघ्न डालने का पूर्ण प्रयास किया गया था। इतना ही नहीं लोगों ने नेशनल हाईवे भी जाम किया और हाकी लाठी, डंडा तथा पत्थर भी चलाए। सुरक्षा कर्मियों के ऊपर भी जानलेवा हमले किए गए। दुकानों में तोड़फोड़ कर पथराव किया गया और होर्डिंग जलाते हुए आगजनी का भी प्रयास किया गया।


थानाध्यक्ष नें बताया कि सर्वेश यादव सहित उसके 15-20 अन्य साथियों के विरुद्ध अपराध संख्या 130/2025 धारा 109(1), 191(2), 191(3), 190, 132, 121(1), 125, 326 (एफ), 324(4), 221, 352 बीएनएस, 3/4 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम तथा 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post