थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ : -लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा पूरब बाजार में बुधवार शाम को एक सड़क हादसा हो गया। एक मोटरसाइकिल और साइकिल की आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहन चालक घायल हो गए।
घटना में 70 वर्षीय परशुराम, जो कल्याणपुर के निवासी हैं, अपनी साइकिल से बाजार से घर लौट रहे थे। कुदरहा पूरब चौराहे पर पहुंचने पर पूरब दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल चला रहा 25 वर्षीय श्रवण, गंगापुर मांझा कला, थाना कलवारी का निवासी है।
टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाई। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और वे मामले की जांच कर रही है।