गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी-थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के मंडरा गाँव में दिन दहाड़े एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गई।जब सुबह सुबह लोग अपने घरों से जैसे ही निकल कर अपने अपने दिनचर्या में लग जाते हैं कौन जानता है कि क्या होगा लेकिन लोगों को जैसे ही गोली की आवाज सुनाई दी लोग अपने घरों में कैद हो गये । ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।घटना स्थल पर हीं युवक की मृत्यु हो गई।सात घण्टा बाद भी परिजन व ग्रामीण शव को पुलिस को उठाने नही दिया। परिजन व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को बुलाने पर अड़े हुए हैं। कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में रामविलास पासवान के पुत्र 45 वर्षीय सुनील पासवान को बुधवार के सुबह लगभग 7:00 बजे दिन दहाड़े अचानक आए तीन चार अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दिया गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।घटना स्थल पर कांडी पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है,तथा शव को अपने कब्जे में लेना चाही परंतु परिजनों के द्वारा
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने एवं आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे,मृतक के बड़ा भाई भोला पासवान ने पुलिस को बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जमीनी विवाद चल रहा है ,जो मंगलवार को मामला थाना में पहुंचा था,तथा उसके द्वारा धमकी भी दी गई थी,इसी प्रतिशोध में बुधवार को गांव के पूरब की ओर लगभग आधा किलोमीटर दूर मृतक सुनिल पासवान गाय चराने "बघौंत बाबा देव स्थल" के तरफ गया था।उस समय उसका भाई भी गाय चरा रहा था कि इसी क्रम में तीन- चार युवक आए और मेरे भाई सुनिल पर पहले डंडा से पिटाई किया तथा तीन चार गोली मार दी जिससे सुनिल के दो गोली सर में एक गोली हाथ में लगी जिससे उसकी मुत्यू घटना स्थल पर ही हो गई, गोली मारने वाले यूवक फरार हो गया।इधर मौके पर पहूंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेना चाही, पर मृतक के परिजनों के द्वारा घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने तथा आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने एवं मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी आर्थिक मुआवजा की मांग पर अड़े रहे जिस पर सदर एसडीओ संजय कुमार
ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि एससी एसटी मद से मृतक के परिजन को 8 लाख 25 हजार रुपए की मुआवजा पारिवारिक लाभ तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पढ़ाई लिखाई हेतु हर महीने 4000 रुपए एवं एक अंबेडकर आवास विधवा पेंशन के अलावा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाए जाएगी। एसपी राहुल देव बड़ाइक ने कहा कि दोषी को बक्सा नहीं जाएगा उसे अबिलंब ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा हेतु कार्रवाई की जाएगी विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा की दहशत फैलाने के नियत से ऐसे अपराधी तत्व के लोग अक्सर इस क्षेत्र में अपराध का अंजाम देते हैं इस पर प्रशासन कड़ी पहल करते हुए रोकने का प्रयास करें सदर एसडीओ के आश्वासन के बाद परिजन व ग्रामीणों ने अंत परीक्षण हेतु मृतक की शव पुलिस को ले जाने दिया। घटना स्थल पर उपस्थित गढ़वा डीएसपी नीरज कुमार , एडिशनल एसपी राहुल देव बड़ाईक, एसडीएम संजय कुमार पांडेय, सत्येंद्र कुमार सिंह,बीडीओ राकेश सहाय, मझिआंव पुलिस निरीक्षक सुनिल कुमार तिवारी, भवनाथपुर इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी अविनाश राज,बरडीहा थाना प्रभारी, ऋषिकेश कुमार सिंह, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सैफुल्ला अंसारी, कांडी थाना पूर्व प्रभारी गुलशन कुमार गौतम,एस आई विद्यासागर
प्रसाद,विकु कुमार रजक,नसीम अंसारी, एएसआई विनय मांझी, रविशंकर मिश्रा, निरंजन पासवान, रघुवंश महंतों, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर मौजूद थे। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष शान्ति देवी, भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी आजाद सामाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सिराज खान, ललित राम, चंद्रभूषण राम, प्रमुख संघ अध्यक्ष, सत्येन्द्र पाण्डेय, उर्फ पिंकू पाण्डेय, कांडी प्रखंड प्रमुख नारायण यादव,,सोहगाडा पंचायत मुखिया ललित बैठा शिवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।