ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पति पत्नी ने मिल की अपनी पुत्री की गला दबा हत्या-जाने क्यों?



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATH NEWS 11 GROUP:- दिनांक 11/07/2025 को इमामगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौरीताड़ में एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।

इमामगंज थानाध्यक्ष द्वारा वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचित करते हुए पुलिस बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को अंत्यः परीक्षण हेतु मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेजा गया। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर इमामगंज थाना कांड संख्या-217825, दिनांक 11/07/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।


 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में इमामगंज थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया।

 विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त एक दंपति (पति-पत्नी) को गिरफ्तार किया गया।

 पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला अभियुक्त ने बताया कि मृतका उसकी सौतेली बेटी थी, जिसका व्यवहार अत्यंत खराब था। वह न तो किसी बात को मानती थी और न ही घरेलू कार्यों में सहयोग करती थी। इसी कारण उसने अपने पति के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  पता।

मनोज यादव, पि० रामचन्द्र यादव, सा० तेतरिया, थाना इमामगंज, जिला गया।एक महिला अभियुक्त ।

Post a Comment

Previous Post Next Post