संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP-दिनांक-27/06/25 को गाड़ी सं0-12282 भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस को कष्ठा एवं परैया के बीच ACP कर कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा यात्रियों का सामान लेकर उतर गए थे। रेल पुलिस पटना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना स्थल से यात्रियों का सामान बरामद किया गया। इस संबंध रेल थाना गया कांड सं0-189/25, दिनांक-27/06/25, धारा-305 (ब)/304 B.N.S अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया है। कांड के गंभीरता को देखते हुये उक्त घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी हेतु रेल पुलिस उपाधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक टीम (SIT) का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान, मैनुअल पुलिसिंग एवं आसूचना संकलन करते हुये जगह-जगह छापेमारी प्रारम्भ किया गया। साथ ही कलकता से डी०डी०यू० तक का सी०सी०टी०वी० फुटेज प्राप्त कर आसूचना के आधार पर दिनांक 11/07/25 को गया रेलवे स्टेशन के पोर्टिको से तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. सुमीत कुमार उर्फ बाबा उम्र 29 वर्ष पि०-अजय मिश्रा सा०-छेदी सिंह का टोला, थाना-अथपल गोल, जिला-पटना 02. छोटु कुमार उर्फ मॉडल उम्र 23 वर्ष पि०-मो० जावेद, सा०-पुरानी बाजार बख्तियारपुर, थाना-बख्तियारपुर, जिला-पटना एवं 03. आकाश सिंह उर्फ निवास उवा 28 वर्ष पि०-बहादुर सिंह पि०-बहादुर सिंह, सा० छेदी सिंह, का टोला थाना-अथमलगोला, जिला-पटना बताया गया। गहराई से पुछ-ताछ के क्रम में दिनांक-27/06/25 को गाड़ी सं0-12282 भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में घटित घटना एवं पूर्व में रेल क्षेत्र में बख्तियारपुर, रेल थाना ढोली (मुजफ्फरपुर), बछवाड़ा (बरौनी), इलाहाबाद एवं धनबाद में घटित कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया तथा उक्त तीनो के पास 06 मोबाईल, 06 लेडिज पर्स, 01 लैपटॉप, 7,600/-रूपया नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ए०टी०एम० कार्ड आदि बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
01. सुमीत कुमार उर्फ बाबा उम्र 29 वर्ष पि०-अजय मिश्रा सा०-छेदी सिंह का वेला, थाना-अवपल गोल, जिला-पटना।
छोटु कुमार उर्फ मॉडल उम्र 23 वर्ष पि०-मो० आवेद, सा०-पुरानी बाजार बख्तियारपुर,
02. थाना-बख्तियारपुर, जिला-पटना।
09. आकाश सिंह उर्फ निवास उम्र 28 वर्ष पि०-बहादुर सिंह पि०-बहादुर सिंह, सा०-छेदी सिंह, का टोला थाना-अथपल गोला, जिला-पटना।
बरामद सामानः-
06 मोबाईल, 01 लौपटॉप, 06 लेडिज पर्स (कुल अनुमानितराशि-लगभग 4,00,000/-रूपये)
7,600/-रूपया नगद ।
अपराधिक इतिहास।
सुमीत कुमार उर्फ बाबा एवं छोटु कुमार उर्फ मॉडल का अपराधिक इतिहास।
01. रेल थाना बख्तियारपुर कांड सं0-115/22, दिनांक-17/10/22, घरा-379 परिवर्तीत धारा-395/411 भा०८०वि० इसके अतिरिक्त रेल थाना मोकामा, बाढ़ एवं हाथीदह में अपराधिक इतिहास रहा है।
टीम का नाम।
01. आलोक कुमार सिंह, रेल पुलिस उपाधीक्षक, गया।
02. सुशील कुमार, रेल पुलिस निरीक्षक, गया।
03. पु०नि० राजेश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष, गया।
04. 30 नि० राम सुवेश, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रफीगंज।
05. आरक्षी/प्रमोद कुमार, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रफीगंज।
06. आरक्षी/अमीत कुमार, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया।
07 . पु०अ०नि० निरंजन प्रसाद, रेल थाना गया।
O8 पु०अ०नि० विरेन्द्र प्रसाद, रेल थाना गया।
09. सिपाही/37 रंजन कुमार, रेल थाना गया।
10. सिपाही/656 बब्लु कुमार, रेल थाना गया।
11. सिपाही/659 नवनीत कुमार, रेल थाना गया। अपने को पुलिस बता कर ट्रेन में उगाही कर रहे तीन भये तीन भये गिरफ्तार।
दिनाक-12/07/2025 रेल क्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में दिनांक-11/07/2025 को बक्सर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस के द्वारा गाड़ी संख्या-13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस में विशेष छापामारी दल द्वारा चेकिंग किया गया। चेकिंग के क्रम में कोच सं० एस-5, एस-6 एवं एस-7 में 8-9 की संख्या में जो अपने आप को पुलिस वाला बताते हुए यात्रियों का शराब से संबंधित बैग एवं सामान चेक कर रहा था। जब पुलिस बल को देखा तो भागने लगा। जिसे खदेड़कर उपलब्ध बल के सहयोग से घेराबंदी कर 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में अपना नाम क्रमशः 01. राकेश उपाध्याय उम्र लगभग 23 वर्ष पिता धनश्याम उपाध्याय, सा० गोसाईपुर वार्ड नं0-06, थाना-मुपफसिल, जिला-बक्सर, 02. मो० शमीम साह उम्र लगभग 29 वर्ष पि० स्व० रूस्तम साह, सा०-कोईपुरवा, थाना-नगर, जिला बक्सर, 03. हरिवंश उर्फ राहुल उम्र लगभग 20 वर्ष पि० भगवान सिंह, सा० दुकहाँ, थाना-नगर जिला बक्सर बताया गया।
इस संबंध में रेल थाना बक्सर कांड सं0-167/25, दिनांक 12/07/25, धारा-191(2)/190/126(2) 115(2)/132/352/351(2) (3) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम।
01. राकेश उपाध्याय उम्र लगभग 23 वर्ष पिता धनश्याम उपाध्याय, सा० गोसाईपुर वार्ड नं0-06. थाना मुफ्फसिल, जिला-बक्सर,
02. मो० शमीम साह उम्र लगभग 29 वर्ष पि० स्व० रूस्तम साह, सा०-कोईपुरवा, थाना-नगर, जिला-बक्सर,
03. हरिवंश उर्फ राहुल उम्र लगभग 20 वर्ष पि० भगवान सिंह, सा० दुकहाँ, थाना-नगर जिला-बक्सर
बरामद सामान:-शून्य।
टीम का नाम:-
01. पु०नि० रंजीत कुमार, रेल पुलिस निरीक्षक, बक्सर।
02. पी.एन. विजेंद्र कुमार, पीएन-सह-रेलवे स्टेशन कमांडर, बक्सर।
03. पु०अ०नि० अखिलेश यादव, रेल थाना, बक्सर।
04. सिपाही / जयशंकर कामत, रेल थाना, बक्सर।
05. सिपाही/ फैसल आजम, रेल थाना, बक्सर।
06. सिपाही / नौशाद आलम, रेल थाना, बक्सर।