सासाराम:- रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवईंया गांव में वर्षों पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में गोली चलने की भी बात सामने आई है, जिसमें एक युवक के घायल होने की सूचना है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव में वर्ष 2011 से एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। एक पक्ष ने कोर्ट के आदेश के बाद उक्त जमीन पर धान की रोपाई शुरू की, जिसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया। देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों ओर से भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इसी दौरान हिंसक झड़प हो गई और फायरिंग भी हुई।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।