ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ATH NEWS 11 बस्ती कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम बहुत धूमधाम से हुवा आयोजित.

बस्ती ब्यूरो संजय चौरसिया की रिपोर्ट.

एटिच न्यूज़ 11:-आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ATH NEWS 11 कार्यालय, बस्ती में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट राम प्रसाद चौरसिया जी, दुर्गेश कुमार ओझा जी, चंद्रशेखर मुन्ना जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



*झंडारोहण और तिरंगा वितरण:*

कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार चौरसिया, ब्यूरो चीफ, बस्ती ने सभी गणमान्यों को तिरंगा झंडा वितरित किया और उनसे अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने तिरंगा झंडा प्राप्त कर अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर लगाने का संकल्प लिया।



*उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:*

- एडवोकेट राम प्रसाद चौरसिया जी

- दुर्गेश कुमार ओझा जी (राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार)

- चंद्रशेखर मुन्ना जी (भाजपा जिला महामंत्री)

- उमाशंकर ओझा जी

- हरिनारायण दूबे जी

- पवन कुमार चौरसिया जी

- राज कुमार तिवारी जी

- मनीष त्रिपाठी जी

- विजय प्रताप सिंह जी

- दिवाकर विक्रम सिंह जी

- राकेश मिश्रा जी

- राम दरस यादव जी

- रूप नारायण गौड जी

- वसीम खान जी

- आनंद प्रकाश चौरसिया जी

- हजारी प्रसाद अग्रहरि जी

- शिव कुमार दूबे जी

- राजेश श्रीवास्तव जी

- राम किशोर जी

- सचिन कन्नौजिया जी



*कार्यक्रम का महत्व:*

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के महत्व को मनाना और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना था। सभी उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।


*समापन:*

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और एक दूसरे को तिरंगा झंडा भेंट कर इस पावन अवसर को मनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post