ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आज देव प्रखंड के सभी क्षेत्रों में 15 अगस्त शुक्रवार को 79वीं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.




देव से मों अरशद अली.



 औरंगाबाद देव प्रखंड के सभी क्षेत्रों में सरकारी अर्ध सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं संस्थानों में 79वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह परंपरागत हर्षोउलास के साथ   मनाया गया सरगावां पंचायत उर्दू प्राथमिक विद्यालय कन्तरी में 9:30 बजे झंडातोलन जनाब मोहम्मद सफीक साहब ने किया, झंडा तोलन करने के राष्ट्रगान से भारत माता की वंदना की गई.


 छात्र-छात्राओं के द्वारा कई तरह के देश भक्ति गीत संगीत एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए.वही विद्यालय के प्रधानाचार्य मोइनुद्दीन ने कहा की 15 अगस्त 1947 को जब पूरा देश आजादी की खुशियां मना रहा था इस समय एक ऐसी त्रासदी भी घट रही थी जिसने लाखों लोगों के दिलों पर एक गहरा और कभी न भरने वाला घाव दे दिया यह त्रासदी थी भारत का विभाजन, यह सिर्फ दो देशों की सरहद खींचने भर की बात नहीं थी बल्कि  यह लाखों परिवारों के टूटने, रातों-रात बेघर होने और विषम संप्रदाय हिस्सा का एक ऐसा भयावह अध्याय था जिसकी कीमत आज भी हमारी पीढ़ियां चुका रही है यह कहानी हमें याद दिलाती है की स्वतंत्रता की कीमत कितनी भारी हो सकती है


यह उन लाखों लोगों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपनी आजादी के लिए अपना सब कुछ खो दिया हमें इस दर्द को कभी नहीं भूलना चाहिए ताकि हमें भविष्य के ऐसी किसी भी  त्रासदी से बच सके यह कहानी सिर्फ इतिहास नहीं बल्कि एक सबक है जो हमेशा शांति और सद्भाव की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है इस अवसर पर शिक्षक अब्दुल गफ्फार, नसीमा खातून, शगुफ्ता तबस्सुम, आदि ग्रामीण जनता रामस्वरूप, चंद्रदीप पासवान, डॉ अनवर, मोहम्मद आसिफ अली, मोहम्मद अर्सलान, मोहम्मद उमर गुल, मोहम्मद तौसीफ, कैलाश साहू, आलोक पांडे, मोहम्मद फैजान अंसारी आदी उसके बाद प्रधानाचार्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजन संपन्न हुआ.

Post a Comment

Previous Post Next Post