खोंगापानी/एम सी बी/छत्तीसगढ़ - खबरें विस्तार से आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुदर्शन समाज सांस्कृतिक भवन के सामने डोमार समाज कल्याण समिति के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे समाज के उपस्थित सभी पदाधिकारी
व सदस्यगण कार्यक्रम के शुभारंभ में भारतमाता, महात्मा गांधी , बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ अर्पित किए गए और आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को नम आंखों से उनकी कुर्बानी को याद करते हुए ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात राष्ट्रगान एवं तिरंगे को सलामी दी गई कार्यक्रम में समाज के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश समुंद्रे, ब्लॉक कोषाध्यक्ष विक्रम चौहथा, नगर अध्यक्ष रंजीत चौहथा, उपाध्यक्ष संजय चौहथा, सचिव शंकर हथगेन, प्रचार मंत्री चुन्टूराम कुंडे व समस्त सदस्यगण सभी पदाधिकारी एवं नगर पंचायत खोंगापानी के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। ध्वजारोहण का कार्यक्रम समाज की महिलाओं रुकमणि लालपुरी व मैनी देवी जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
ए टी एच न्यूज 11 से भूपेन्द्र केवट की रिपोर्ट।
Tags
#छत्तीसगढ़
