ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

15 अगस्त 2025:-79 वीं स्वतंत्रता दिवस जन कल्याण मानव अधिकार & क्राइम कंट्रोल फाउंडेशन के प्रदेश कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण ---------



मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ - खबरें विस्तार से 15 अगस्त 79 वीं स्वतंत्रता दिवस पर जन कल्याण मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल फाउंडेशन मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में भारतमाता, महात्मा गांधी जी, बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी,की प्रतिमा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया उसके पश्चात समाज के वरिष्ठ घनश्याम दास केवट जी से ध्वजारोहण कराया गया और राष्ट्रगान के गीत और तिरंगे को सलामी दी गई और आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को नम आंखों से उनकी कुर्बानी को याद किया गया कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र केवट जी,संभाग अध्यक्ष विष्णु कोरी जी, एम सी बी जिलाध्यक्ष सुधा राजपूत जी, ब्लाक अध्यक्ष संगीता रायदास जी, जिला उपाध्यक्ष शकुंतला केवट जी, वालेंटियर राकेश प्रजापति जी, भावी सदस्य रमेश मांझी जी, श्यामलाल जी, पृथ्वीराज दीवान जी, अशीश शाह जी, और बच्चों के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया अंत में बच्चों एवं सभी गणमान्य लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।


ए टी एच न्यूज 11 से भूपेन्द्र केवट की रिपोर्ट। 

Post a Comment

Previous Post Next Post