ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गरिमा गुप्ता (प्राची) लापता ,सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में मामला दर्ज .....



मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ -खबरे विस्तार से सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 13 लंहगीर मोहल्ला के निवासी संतोष गुप्ता की सुपुत्री गरिमा गुप्ता उर्फ प्राची उम्र 16 वर्ष दिनांक 13/08/2025 दिन बुधवार को घर से सुबह 8.30 बजे खालसा विद्यालय जाने के लिए मोबाइल लेकर निकली निकली लेकिन जब वह विधालय से घर नहीं लौटी तो परिजनों के द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर काल किया गया लेकिन मोबाइल बंद बताया विधालय प्रबंधन का है की गरिमा गुप्ता उर्फ प्राची विधालय नहीं आई है जब की घर से विधालय जाने की बात कहकर  मोबाइल लेकर निकली पतासाजी की गई लेकिन गरिमा गुप्ता उर्फ प्राची का कहीं पता नहीं चला तब परिजन गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंचे लेकिन पुलिस द्वारा कहा गया कि 24 घंटे पहले गुमशुदा रिपोर्ट नहीं लिखी जाती लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद रिपोर्ट दर्ज किया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा गरिमा गुप्ता उर्फ प्राची की पतासाजी एवं जांच में जुट गई है खबर लिखे जाने तक गरिमा गुप्ता उर्फ प्राची की घर वापसी की कोई भी जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है। किसी भी सज्जन को गरिमा गुप्ता उर्फ प्राची की कोई भी जानकारी मिलती है तो सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस एवं परिजनों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें 9691419189,7747841903।


              

ए टी एच न्यूज 11 से भूपेन्द्र केवट की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post