ATHNEWS 11 GROUP:- वरीय पुलिस अधीक्षक, गयाजी के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों एवं अवैध हथियार तस्करो के धर पकड़ हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, दिनांक 12/08/2025 को खिजरसराय थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सरैया मोड़ के पास सिनियर दिल्ली स्कूल के समीप गाड़ी रुकवाकर बस चालक एवं खलासी को देशी कट्टा दिखाते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहा है।प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु खिजरसराय थानाध्यक्ष, खिजरसराय थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तत्क्षण सरैया मोड़ के पास पहुँचे तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता टिंकू कुमार,पि० स्व० अनिल सिंह, सा० बेलवा, थाना खिजरसराय, जिला गया बताया। पकड़ाए व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उसकी कमर से एक लोडेड देशी पिस्तौल (अनलोड करने पर 01 जिंदा कारतूस) एवं पैंट की जेब से 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड सं0-310/25, दिनांक-12/08/2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
टिंकू कुमार,पि० स्व० अनिल सिंह, सा० बेलवा, थाना खिजरसराय, जिला गया।
बरामद सामान :-
देशी कट्टा-01
कारतुस-03
टिंकु कुमार का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार
खिजरसराय थाना कांड संख्या-311/25, दिनांक-12/08/2025, धारा-308(4) बी०एन०एस० ।
खिजरसराय थाना कांड संख्या-453/23, दिनांक-01/12/2023, धारा-380/341/323/34 भा०द०वि० ।
खिजरसराय थाना कांड संख्या-191/22, दिनांक-31/05/2022, धारा-341/307/504/506/387/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
==================
07 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली सुरेन्द्र यादव गिरफ्तार।
दिनांक-12/08/2025 को गया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कई कांडो में वांछित फरार चले रहे कुख्यात नक्सली सुरेन्द्र कुमार लूटुआ थानान्तर्गत ग्राम सोनदाहा के पास आया हुआ है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे थानाध्यक्ष डुमरिया, थानाध्यक्ष लूटुआ, डुमरिया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं SSB के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।उक्त गठित टीम छापामारी करने ग्राम सोनदाहा के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना व पता सुरेन्द्र यादव, पि० स्व० लखन यादव, सा० सोनदाहा, थाना लूटुआ, जिला गया बताया।उल्लेखनीय है कि दिनांक-08/11/2018 में 15-20 माओवादी उग्रवादियों के द्वारा अत्याधुनिक हथयारों से लैश होकर सरकार के विरूद्ध विध्वंसक कार्य करने, लेवी वसूलने, आम जनता में दहशत फैलाने एवं हथियार लूटने की मंशा से पुलिस बल को लक्षित कर फायरिंग की घटना की गई थी। जिस संबंध में डुमरिया थाना कांड संख्या-55/18, दिनांक-08/11/2018, धारा-147/148/149/307/353/504/506 / 120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 वि पदार्थ अधिनियम एवं 16/18 UAPA Act. दर्ज किया गया था। उक्त कांड में पकड़ाए नक्सली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 16 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।अन्य अपराधियों नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विषेष छापाामरी जारी
सुरेन्द्र यादव का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार
लुटुआ थाना कांड सं०- 02/18, दिनांक 21/07/18, धारा 147/148/149/353/307/120बी/121/121 बी/122/124ए भा०द०वि०, 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि० एवं 13/16/18/20 विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम ।
लुटुआ थाना कांड सं०- 01/19, दिनांक 15/02/19, धारा-147/148/149/353/307/353/302/120बी/121/122/ 124ए भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट, 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि० एवं 16/17/18/181/18ठ/ 20 विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम ।
मदनपुर (औरंगाबाद) थाना कांड सं०- 303/21
===================
छीनतई की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को छीनी गई एक मोबाईल फोन एवं घटना में उपयोग किये मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार।
दिनांक-11/08/2025 को वादी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि ये अपने घर ग्राम केवला अपने मोबाईल से बातचीत करते हुए जा रहे थे, तभी एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्ति पिछे से आकर इनका मोबाईल फोन छीनकर भाग गए। इस संबंध में वजीरगंज थाना कांड संख्या-532/25, दिनांक-11/08/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए, इस कांड के त्वरित उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें वजीरगंज थानाध्यक्ष, वजीरगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को शामिल किया गया था।
उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन एवं आसूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त एक अभियुक्त छोटु उर्फ शंकर पंडित को भिण्डस के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त छोटु उर्फ शंकर पंडित के निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त 02. पिंकु मांझी 03. रवि शंकर मिश्रा को छीनी गई मोबाईल फोन एवं घटना कारित करने में उपयोग किए गए मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।पकड़ाए तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता।
छोटु उर्फ शंकर पंडित,पि० रनवीर मिश्रा,
पिंकु मांझी, पि० स्व० कृष्णा मांझी,
रवि शंकर मिश्रा,पि० रनवीर मिश्रा, सभी सा० बड़कावन, थाना वजीरगंज, जिला गया।
बरामद सामान :-
छीनी गई मोबाईल फोन-01
मोटरसाईकिल-01