ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

औरंगाबाद में अतिपिछड़ा समाज का एक बैठक,कुटुम्बा प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार के अध्यक्षता संपन्न हुआ ।

 



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 21/08/2025 औरंगाबाद के गांधी मैदान में 23 अगस्त 2025 को अतिपिछड़ा अधिकार मंच (औरंगाबाद) के बैनर तले अतिपिछड़ा अधिकार महारैली करने का निर्णय लिया गया था। परंतु उसी दिन बाबा गणिनाथ जयंती हो जाने तथा अन्य अपरिहार्य कारणों से उसे स्थगित करते हुए , अगले 5 सितंबर को करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी जानकारी आप लोगों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया जा रहा है l इस कार्यक्रम में ऐतिहासिक भीड़ लगने की संभावना है, और यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। आपके माध्यम से सभी राजनीतिक दल के लोगों को बता देना चाहता हूं की इस बार जो अतिपिछड़ा समाज को ठगने का कार्य करेगा उसकी खैर नहीं है। और इस बार हमलोग टिकट नहीं तो वोट नहीं के नीति अपनाएंगे। आप लोगों के माध्यम से उनलोगों से पुछना चाहता हूॅं। की औरंगाबाद जिला के छह विधानसभा में से किसी भी विधानसभा में अबतक अतिपिछड़ा समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी आखि़र क्यों नहीं दिया गया।


क्या अति पिछड़ा समाज सिर्फ वोट देने के लिए है। क्या उसे प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिलना चाहिए। आज अतिपिछड़ा समाज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। जबकि आज किसी भी विधानसभा में अति पिछड़ा समाज का 38% आबादी के साथ सबसे ज्यादा वोट है जो किसी का सता बनाने या उखाड़ने का शक्ति रखती है, फिर भी आज इस समाज का यहां कोई आशु पोछने वाला भी नहीं है। इन सभी कारणों से औरंगाबाद जिले के तमाम अतिपिछड़ा समाज के लोगों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अतिपिछड़ा समाज अपना राजनीतिक हिस्सेदारी लेकर रहेगा। इसके लिए चाहे सड़क पर संघर्ष क्यों न करना पड़े, लेकिन हम टिकट लेकर रहेंगे। इस बार जो राजनीतिक दल अतिपिछड़ा समाज को टिकट देगा समाज वोट भी उसी को करेगा। नहीं तो बॉयकॉट किया जाएगा। और समाज स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ने पर विचार करेगी। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष और कुटुंबा के प्रखंड प्रमुख सह नबीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी , दिनेश पाल , बबन प्रजापति , सुरेंद्र प्रसाद , रामप्रवेश प्रजापति , राजरूप पाल , सुरेंद्र चौरसिया , सीनेस राही , डॉक्टर शारदा शर्मा ,  टेंगरा पैक्स अध्यक्ष रंजीत चंद्रवंशी , धीरेंद्र चंद्रवंशी , अंकित कुमार , धर्मेंद्र कुमार सिंह , अजीत ठाकुर , दिलीप गुप्ता , जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता , राजरूप पाल , विकास सिंघानिया , विनोद ठाकुर , अंजन चंद्रवंशी , संजय चौहान, जितेंद्र जोशी , अजीत पाल , धर्मेंद्र कुमार सिंह , आलोक चंद्रवंशी , सरपंच प्रमोद सिंह चंद्रवंशी , विजय चंद्रवंशी एमडी मुराद समेत कई व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post