संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUPS:-रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं0-02/03 के पश्चिमी छोर के पास आठ-नौ व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्त्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाव नही दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमश (01) विकास कुमार उर्फ लंगवा, उम्र 20 वर्ष, पि० महेन्द्र प्रसाद, सा० बैरिया संपतचक, थाना गौरीचक, जिला-पटना (02) अमर कुमार, उम्र 20 वर्ष,पि०-दीप मिस्त्री, सा०-मथनी पर महरूगंज पुल के निचे, थाना-मालसलामी, जिला-पटना (03) राहुल कुमार मिश्रा, उम्र 20 वर्ष, पि० राजकुमार मिश्रा, सा०-कोराबाँध, थाना बौसी, जिला-बॉका (04) रंजन कुमार, उम्र 24 वर्ष,पि० रामाशंकर राम, सा० गायघाट बैरियर दुर्गा मंदिर, थाना-आलमगंज, जिला-पटना (05) मुम्ताज आलम, उम्र 35 वर्ष, पि० अख्तर शेख, सा० सुंदरपुर, थाना-बंजरिया, जिला-मोतिहारी (पुर्वी चम्पारण) (06) मो० आमिद, उम्र 25 वर्ष, पि०-मो० हिदायत, सा०-सुबा शेखटोली, थाना-सुपी, जिला-सितामढ़ी (07) दिलीप कुमा, उम्र 19 वर्ष,पि० पवित्र सदा, सा०-ईलवास नगर, थाना-खानपुर, जिला-समस्तीपुर (08) सलिम मनिहारा, उम्र 45 वर्ष, पि०-अतिउल्लाह मनिहारा, सा०+थाना-मडुवाडिह, जिला बनारस (उ०प्र०) (09) आकाश जयसवाल, उम्र-19 वर्ष,पि० राजु प्रसाद, सा०-गोबरी गाँव, थाना-पंजरिया, जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारण बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम मे उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 09 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पूछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-609/25, दिनांक 20/08/25, धारा-303(2)/317(2)/317(5)/112(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम।
(01.) विकास कुमार उर्फ लंगवा, उम्र-20 वर्ष,पि०-महेन्द्र प्रसाद, सा०-बैरिया संपतचक, थाना-गौरीचक, जिला-पटना
(02) अमर कुमार, उम्र 20 वर्ष, पि० दीप मिस्त्री, सा०-मथनी पर महरूगंज पुल के निचे, थाना-मालसलामी, जिला-पटना
(03.) राहुल कुमार मिश्रा, उम्र 20 वर्ष,पि० राजकुमार मिश्रा, सा०-कोराबांध, थाना बौसी, जिला-बाँका (04.) रंजन कुमार, उम्र 24 वर्ष, पि० रामाशंकर राम, सा० गायघाट बैरियर दुगा मंदिर, थाना आलमगंज,
जिला-पटना (05.) मुम्ताज आलम, उम्र 35 वर्ष, पि०-अख्तर शेख, सा०-सुंदरपुर, थाना बंजरिया, जिला- मोतिहारी (पुर्वी चम्पारण)(06.) मो० आमिद, उम्र 25 वर्ष, पि० मो० हिदायत, सा०-सुबा शेखटोली, थाना-सुपी, जिला-सितामढ़ी( 07) दिलीप कुमा, उम्र 19 वर्ष, पि० पवित्र सदा, सा० ईलवास नगर, थाना-खानपुर, जिला-समस्तीपुर (08) सलिम मनिहारा, उम्र 45 वर्ष, पि० अतिउल्लाह मनिहारा, सा०+थाना-मडुवाडिह, जिला बनारस (उ०प्र०)(09) आकाश जयसवाल, उम्र 19 वर्ष,पि० राजु प्रसाद, सा० गोबरी गाँव, थाना-पंजरिया, जिला-मोतिहारी पुर्वी चम्पारण।
अपराधिक इतिहास।
रेल थाना गया कांड सं0-92/21, दिनांक-31/05/21, धारा 414 मा०द०वि०रेल थाना पटना जं० कांड सं0-830/23 दिनांक-10/09/23, पारा 414 भा०द०वि० रेल थाना पटना जं० कांड सं0-598/24 दिनांक-22/08/24 धारा-303(2)/317 (2) बी०एन०एस० 04. रेल थाना पटना जं० कांड सं0-622/24 दिनांक 29/08/24 धारा-303(2)/317(2)/317 (5) बी०एन०एस०रेल थाना पटना जं० कांड सं0-51/25 दिनांक 21/01/25, धारा-303 (2)/317 (2)/317(5)/111/112(2) बी०एन०एस० दर्ज है।
बरामद सामानः 09 स्क्रीन टच मोबाईल, दो पॉकेट पर्स जिसमें रेलवे का आई०कार्ड० एवं आधार कार्ड, (कुल अनुमानित राशि-लगभग 1,35000/- रूपये)
=====================
इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफॉम सं0-01 पुर्वी साईड के पास दो व्यक्ति को पिठु बैग लिये हुये संदिग्ध अवस्था में देखा गया जिसके नाम-पता पुछने पर वह अपना नाम (1.) अंकिता कुमारी उम्र 28 वर्ष पि० सतेन्द्र चौधरी सा०-धवलपुरा, थाना-बाईपास, जिला-पटना (बिहार) (2) विशेस राज उम्र 20 वर्ष,पि० शैलेस प्रसाद सा०-मोदन गंज थाना-तेलहारा, जिला-नालंदा बिहार बतलाया जिसके कब्जे से कुल 30.915 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-607/25, दिनांक-19/08/25, धारा-30(a) बिहार मद्य निषेध व उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरमादगी-कुल-30.915 लीटर विदेशी शराब (अनुमानित मुल्य 80,000/-
================
दिनांक-19/08/2025 रेल पुलिस उपाधीक्षक, दानापुर के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी टीम के द्वारा गाड़ी संख्या 15657 ब्रहमपुत्रा मेल में चेकिंग के क्रम में बोगी संख्या बी/5 के गेट के पास चार (04) व्यक्ति दो झोला, एक पिट्दु बैग एवं एक बोरा लिए खड़ा था। संदेह होने पर उक्त चारो व्यक्त्ति से झोला एवं बोरा में रखे सामग्री के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम क्रमशः (01) सौरभ कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष पिता उत्तम कुमार, सा० वार्ड नंबर 69 पटना सिटी, थाना-मालसलामी, जिला-पटना, (02) राजा कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पिता स्व० बैजू प्रसाद, सा० वार्ड नं0 69 पटना सिटी, थाना मालसलामी, जिला-पटना, (03) महेश चौधरी उम्र लगभग 35 वर्ष पिता स्व० सोहन चौधरी, सा०-वार्ड नं0-69 पटना सिटी, थाना-मालसलामी, जिला-पटना (04) दीपक कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष पे० विनय प्रसाद सा० वार्ड नं० 69 पटना सिटी, थाना-मालसलामी, जिला-पटना बताया गया। उक्त झोला, बैग एवं बोरा का विधिवत तलाशी लिये जाने के क्रम में 29.88 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसे अग्रतर कार्रवाई हेतु रेल थाना दानापुर को सुपूर्द किया गया।
इस संबंध में रेल थाना दानापुर कांड सं0-285/25, दिनांक 19/08/25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की गई।
थाना मालसलामी, जिला-पटना
बरामद सामानः- कुल 29.88 लीटर विदेशी शराब कुल अनुमानित राशि-लगभग 29,880/- रूपये)