संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .
कलवारी - विकास खण्ड कुदरहा के पाऊं कस्बे स्थित भाजपा कार्यालय पर विश्व हिंदू महासंघ की बैठक ब्लाक अध्यक्ष रूप नारायण गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह रहे। इस अवसर पर कुदरहा ब्लाक इकाई का गठन किया गया, जिसमें नव निर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि “एक ही देश में अलग-अलग आचार संहिता देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है। विदेशी ताकतें भारत को कमजोर करने की साजिश में लगी हुई हैं। पाकिस्तान बार-बार विश्वासघात कर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है, लेकिन केंद्र सरकार उसकी हर चाल का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि गोमाता की रक्षा करना हर हिंदू का कर्तव्य है। गाय का वध करने वालों के खिलाफ हत्या के समान सख्त कानून बनना चाहिए।
सभा को मण्डल अध्यक्ष कलवारी संजय कुमार चौरसिया और पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने हिंदुत्व की रक्षा और संगठन की मजबूती पर बल दिया।
बैठक में मुख्य रूप से राहुल श्रीवास्तव, उदय सिंह चौधरी, अमरदीप श्रीवास्तव, रामपलट यादव, योगेंद्र यादव, रामधनी विश्वकर्मा, शिवम यादव, फूलचंद शर्मा, धर्मवीर शर्मा, संतोष गौतम, संचरन (कट्टर हिंदू) शिवकुमार यादव, प्रकाश प्रजापति, धीरज अग्रहरि, विवेक गौड़, शुभम जायसवाल, जय प्रकाश यादव, ओंकार सिंह, महेंद्र गुप्ता, विशाल चौधरी, अभय प्रताप चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन संगठन पदाधिकारियों ने किया और अंत में राष्ट्रहित व हिंदुत्व की रक्षा के संकल्प के साथ बैठक संपन्न हुई।