ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कोयल नदी में एक शव मिलने से क्षेत्र में फैलीं सनसनी।

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:-  गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड थाना क्षेत्र के खरौंधा पंचायत अंतर्गत जयनगरा गाँव के सामने कोयल नदी से पुलिस ने मंगलवार को एक शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दी है।शव का शिनाख्त पलामू जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत अयोध्या कोल्हुआ चेडाबार निवासी रामसेवक राम के  51 वर्षीय पुत्र मोहन राम के रूप में हुआ है।जयनगरा गाँव के ग्रामीणों ने शव को  कोयल नदी में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।सूचना पाकर एएसआई आशीर्वाद महतो ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।सोसल मीडिया के माध्यम से घर व गाँव वाले को पता चला तो वे लोग पुलिस से संपर्क कर सूचना दिए।मृतक मोहन राम के पड़ोसी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहन जेपीएस पानी प्लांट में काम करता था। घटना शनिवार के दिन 3 बजे तक उसे देखा गया था।


प्लांट के बगल में हीं कोयल नदी है।वह अपने दो और साथियों के साथ कोयल नदी में बहता हुआ लकड़ी चुनने उतरा था लेकिन उसके दो साथी बाहर निकल आये लेकिन मोहन बाढ़ के तेज धारा में बह गया ।आस पास खोज बिन किया गया लेकिन कुछ पता नही चला।मृतक की पत्नी व तीन लड़के मनीष,कमेश व चर्खु घर से बाहर काम करते हैं जो घटना की सूचना मिलने के बाद वापस घर आने के लिए चल दिए हैं।घटना की सूचना पाकर मौके पर जिप पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार,राणाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा,खरौंधा पंचायत उप मुखिया रवि कुमार मेहता भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post