संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP
आज दिनांक 25/8/2025 को
राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेल थाना रेल अपराध नियंत्रण केन्द्रों द्वारा खोये चोरी गए मोबाईलों को तकनीकी अनुसंधान की मदद से बरामद करते हुए वास्तविक मोबाईल धारक को लौटाया गया।
रेल पुलिस पटना द्वारा अब तक निम्न रूपेण खोये चोरी गये मोबाईल को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामित्व को विधि-सम्मत तरीके से लौटाया गया है। अब तक लौटाये गये मोबाईलों की संख्या
4,53,30,000/-रूपये
माह जुलाई-2025 में रेल जिला पटना अन्तर्गत कुल 101 खोये/चोरी गये मोबाईल को बरामद कर विभिन्न रेल थानों द्वारा विधि-सम्मत् उनके वास्तविक स्वामित्व को लौटाया गया है। जिसका अनुमानित राशि 15,15,000/- रूपये (पन्द्रह लाख पन्द्रह हजार रूपये) है। जिसमें मुख्य रूप से रेल थाना पटना जं0-16, रेल थाना गया-12, रेल थाना जहानाबाद-07, रेल थाना दानापुर 06, रेल थाना बक्सर-07, है। इस प्रकार अब तक लौटाये गये कुल-3022 मोबाईलों को लौटाया गया जिसका अनुमानित राशि लगभग-4,53,30,000/- रूपये (चार करोड़ तिरेपन लाख तीस हजार रूपये) है।
पटना रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रॉली बैग के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 24/08/2025 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन गया जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन गया के प्लेटफॉर्म संख्या 1 सी के दक्षिणी साईड के पास एक व्यक्ति को दो ट्रॉली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना नाम मो० रबवानी उम्र लगभग 41 वर्ष पिता महरूम मदरूदीन, सा०-टैमुहा, पोस्ट-फतिहा, थाना-मनसुर चौक, जिला बेगुसराय बतलाया। उक्त दोनो ट्रॉली बैग का विधिवत जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में महिला के इस्तेमाली पुराने कपड़े, कॉस्मेटिक नकली आभूषण एवं अरूप अधिकारी तथा सुपरना अधिकारी के नाम से पैन कार्ड, आधार कार्ड (क्रमशः 760573140819, 678923747730) पाया गया। बरामद दोनो ट्रॉली बैग के बारे में पूछताछ करने पर बताया गया कि ट्रेनों में एक यात्री के पास से चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-251/25, दिनांक-24/08/25, धारा-317 (5) बी०एन०एस०
दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन क्लीन ने गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम।
बरामद सामानः- महिला के इस्तेमाली पुराने कपड़े, कॉस्मेटिक नकली आभूषण एवं अरूप अधिकारी तथा सुपरना अधिकारी के नाम से पैन कार्ड, आधार कार्ड (क्रमशः 760573140819, 678923747730) (अनुमानित राशि लगभग 10,000/- रूपये)
रेलवे स्टेशन गया जं० के प्लेटफार्म संख्या-01 के दिल्ली इन्ड साईड ओभर ब्रिज के निचे से 05 स्क्रीन टच मोबाईल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-252/25, दिनांक-24/08/25, धारा-313, 317 (5) बी०एन०एस० कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(03.) रेल थाना राजेन्द्र नगर
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
(01) रोहित कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता-स्व० अरविन्द सिंह, सा०-पो० कदमकुआ नाला रोड, थाना-कदमकुओं, जिला-पटना.
01 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।
बरामद समानः-
रेलवे स्टेशन राजेन्द्र नगर के प्लेटफार्म संख्या सं-01 से
03 स्क्रीन टच मोबाईल,
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० (राजेन्द्र नगर) कांड सं0-615/25, दिनांक-24/08/25. धारा-303(2)/317 (5)/115 (2) बी०एन० एस० कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(04.) रेल थाना बक्सर गिरफ्तार अभियुक्त का नाम -
(01) राहुल कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता-प्रदिप राय, सा० डुमराँव, थाना-डुमरॉय, जिला-बक्सर।
बरामद समानः-
गाडी संख्या-12392 श्रमजीवी एक्स० से 01 अपहृत बच्चा को बरामद किया गया।
इस संबंध में रेल थाना बक्सर कांड सं0-196/25, दिनांक-24/08/25, धारा-12 कॉड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
कुल गिरफ्तार अभियुक्त 06, 01 विधि-विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।
कुल बरामदगी- 08 स्कीन टच मोबाईल (अनुमानित राशि 1,20,000/- रूपये।