मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ - खबरें विस्तार से आपको बताते चलें कि सावन के चौथे सोमवार के पावन अवसर पर हसदेव गंगा धाम से हर्षोल्लास श्रद्धा और आस्था के साथ सिद्ध बाबा पहाड़ी में भगवान भोलेनाथ के जल अभिषेक दर्शन करने धूमधाम से पावन कांवर यात्रा निकाली गई भक्तीरस में डूबे हुए श्रद्धालु बोलबम कहते हुए सिद्ध बाबा पहाड़ी पर पैदल यात्रा करके पहुंचे जहां भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक पुजा अर्चना की गई श्रद्धालुओं के द्वारा
भगवान भोलेनाथ जी से सभी लोगों के जीवन सुखमय और मंगलमय हो इसकी कामना की। शहर में जगह-जगह लोगों के द्वारा कांवर यात्रा के स्वागत किया गया और कांवर यात्रा में भगवान भोलेनाथ एवं उनके सेनाओं की भव्य झांकी सजाई गई जिससे कांवर यात्रा और भी मनमोहक हो गया सावन के चौथे सोमवार के अवसर जगह-जगह मंदिरों में और वन विभाग में भी भंडारे आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
ए टी एच न्यूज 11 से भूपेन्द्र केवट की रिपोर्ट.
Tags
#e-News