संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP:-गया पुलिस को कई कांडो में वांछित फरार चले रहे ईनामी अपराधी आनो खान इमामगंज थानाí अंतर्गत अपने घर आया हुआ है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा उक्त अपराधकर्मी के गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष चंदौती, चंदौती थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। विशेष टीम, प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु इमामगंज थानांतर्गत ग्राम मलहारी पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम आनो खान, पिता नुरूद्दीन हैदर खान, सा० मलहारी थाना इमामगंज, जिला गया बताया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर चंदौती थाना लाया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक-29/10/2024 को चंदौती थाना क्षेत्रान्तर्गत इंग्लिश गांव के निकट अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया गया था, जिसकी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई थी। जिस संबंध में चंदौती थाना कांड संख्या-410/24, दिनांक 29/10/2024, धारा-191(2)/191(3)/190/115(2)/127(2)/109/117(2)/61(2)/351(2)/352/324(4) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में उक्त कांड में आनो खान की संलिप्तता पाई गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। पूर्व में इस कांड में संलिप्त 04 अभियुक्तों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।अन्य फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान जारी है।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी का नाम पता।
आनो खान, पि० नुरूद्वीन हैदर खान, सा० मलहारी, थाना इमामगंज, जिला गया।
आनो खान का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार
इमामगंज थाना कांड संख्या-24/16, दिनांक-26/02/2016, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3(2) (v) sc/st Act.
आमस थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अरविंद प्रजापत,पि० स्व० डोमन प्रजापत, सा० सेमसर खाप, थाना आमस, जिला गया को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा एनएच-2 से लगभग 10 मीटर अंदर लिंक रोड में गोली मारकर घायल कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 एवं आमस थानाध्यक्ष के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया एवं घटनास्थल को संरक्षित किया गया। घायल अरविंद प्रजापत को इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया भेजा गया है, जहाँ उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही तकनीकी टीम एवं एफ०एस०एल० टीम को साक्ष्य संकलन हेतु घटनास्थल पर भेजा गया है।
घटना के संदर्भ में मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर अपराधियों की पहचान हेतु कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में आमस थाना द्वारा कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
