ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कार की ठोकर से 70 वर्षीय बुजुर्ग की घटनास्थल पर हुई मौत.

 




महराजगंज-गोरखपुर हाईवे पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल चौराहे पर तीन बजे लगभग एक दर्दनाक हादसा हुआ। गोधवल चौराहे पर सड़क पार कर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को महराजगंज की तरफ जा रही अज्ञात कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार समेत फरार हो गया।

मृतक की पहचान श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परसिया इंदरपुर निवासी ईशुफ़ पुत्र सरदार के रूप में हुई है। वह अपने घर से साप्ताहिक बाजार भटहट जा रहे थे। गोधवल में पैसे निकालने के बाद जब वह सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। उनकी पत्नी रुमाली और बेटे जब्बार, गफ्फार, वकील का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।

         प्रभारी महराजगंज 

           कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post