ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के हित में नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम योजना।





मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 27 सितम्बर, 2025 श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के हित मे नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम योजना तथा नियोजन सेवा का विस्तार योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला नियोजनालय, औरंगाबाद के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों को स्टडी किट एवं टूल किट उपलब्ध कराया जायेगा।

नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत ऐसे अभ्यर्थी जो बिहार राज्य के निवासी हैं। जिनका निबंधन न्यूनतम आठ माह पूर्व से नियोजनालय में किया गया है। जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये है। जिन्होंने सरकारी सेवा हेतु आवेदन किया है, जिनकी आयु सरकारी सेवा हेतु निर्धारित मानक के अनुरूप है तथा जिनकी शैक्षणिक योग्यता प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निर्धारित मानक के अनुसार है, वे आवेदन करने के पात्र होंगे। इस योजना के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों में से यूपीएससी एवं बीपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पांच हजार रुपये तक तथा अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को ढाई हजार रुपये तक का स्टडी कीट उपलब्ध कराया जायेगा।


नियोजन सेवा का विस्तार योजना के अंतर्गत स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न ट्रेडों जैसे इलेक्ट्रीशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर, मोबाइल रिपेयर, फिटर, ब्यूटीशियन, प्लंबर इत्यादि में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को टूल किट उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत ऐसे अभ्यर्थी जो बिहार राज्य के निवासी हैं। जिनका निबंधन न्यूनतम छह माह पूर्व से नियोजनालय में किया गया है। जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये है। जिन्होंने केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया है अथवा आरपीआई के अंतर्गत प्रमाण-पत्र प्राप्त है तथा जिनकी आयु अठारह से चालीस वर्ष के बीच है, वे आवेदन करने के पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को अधिकतम पंद्रह हजार रुपये तक का टूल किट उपलब्ध कराया जायेगा।


उपरोक्त दोनों योजनाओं हेतु पात्र अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों सहित आवेदन पत्र दिनांक 10.10.2025 की संध्या पांच बजे तक जिला नियोजनालय, औरंगाबाद में जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों पर उप निदेशक (नियोजन) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। लाभुकों के चयन में निबंधन की वरीयता को प्राथमिकता दी जायेगी तथा दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं महिला वर्ग को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। अभ्यर्थी को नियोजन पक्ष द्वारा संचालित योजनाओं में से केवल एक का ही लाभ दिया जायेगा तथा जो अभ्यर्थी पूर्व में स्टडी कीट या टूल कीट प्राप्त कर चुके हैं वे इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होंगे।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला नियोजनालय, औरंगाबाद के मोबाइल संख्या 9102795980 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post