गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड स्थित मुख्य बाजार में दुर्गापूजा पंडाल से शनिवार को शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर कांडी बाजार से रथ के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या श्रद्धालु भक्तों ने महावीरी झंडा गाजे बाजे के साथ हाथ में कलश लिए कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु भक्तों ने पैदल पांव डूमरसोता मोड़ तक गए।
पुनः वहां से 14 चारपहिया वाहन से सोन नदी तक गए। स्नान ध्यान के पश्चात विद्वान पंडितो द्वारा अभिमंत्रित जल कलश में भर कर पुनः अपनी पूजा पंडाल पहुंचकर कलश को स्थापित कर नवदुर्गा का पाठ प्रारंभ हुई। पुजारी दीप नारायण पाण्डेय ने विधि विधान से पूजा अर्चना सम्पन्न कराए।जबकि मुख्य यजमान श्यामजीत गुप्ता पत्नी गुड़िया देवी हैं।पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में भक्ति की बयार बह रही है।चारो तरफ से भक्ति गीतों की स्वर सुनाई पड़ रही है। कलश यात्रा निकाली गई।कांडी मुख्य सड़क के किनारे हजारों की संख्या में महावीरी ध्वज लगाए गए हैं वहीं मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार पासवान ने बताया कि पूजा का यह पहला आयोजन है।
अब यह दुर्गापूजा का आयोजन आगे भी होता रहेगा।उन्होंने बताया कि नवमी तिथि को सूर्य मंदिर छठ पूजा समिति के सौजन्य से महाभण्डारे का आयोजन किया जाएगा है।जल यात्रा को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष, विजय कुमार, सचिव रितेश कुमार, उपसचिव शशि कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार सोनी, उपकोषाध्यक्ष दिवेश कुमार सोनी, संरक्षक बलराम कुमार सोनी, सदस्य सचिन कुमार सोनी, सुमित कुमार, गुड्डू कुमार सोनी, हिमांशु कुमार,छठ पूजा समिति अध्यक्ष कृष्णा बारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
