गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर शनिवार को अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी अशफाक आलम ने लोगों को अंतिम चेतावनी दिए।पदाधिकारी द्वारा मुख्य सड़क को अवैध अतिक्रमण किए लोगों से कहा कि आप सभी स्वयँ अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा की स्थिति में रविवार को जेसीवी से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। उस दौरान जो भी सामान सड़क पर मिलेगा सभी को जब्त कर लिया जाएगा। सीओ ने कहा कि पर्व त्योहार के मौके पर कांडी प्रखण्ड मुख्यालय का मुख्य सड़क पर इन दिनों जाम लगना आम बात हो गया है।मुख्य सड़क के दोनों तरफ बेतरतीब खड़े वाहनों,जहाँ मन वहाँ ऑटो खड़ा कर देना ,
बड़े बड़े बस ड्राइवरों का बीच बाजार में गाड़ी खड़ा करके सामान और सवारी को उतारना व चढ़ाना ,दुकानों के सामने खड़े मोटरसाइकिल ने इस समय जीना दूभर कर दिया है और प्रशासन को इन लोगों ने पंगु बना दिया है।आम आदमी की मुश्किलें इस कदर बढ़ गई है कि कांडी बाजार से गुजरने में उन्हें पसीना छूट जा रहा है।इस तरह के अतिक्रमण से आम नागरिकों और पर्व त्योहार के मौके पर श्रद्धालुओं को भारी असुविधा हो रही है।लोग अगर स्वयं अतिक्रमण को नही हटाते हैं तो वैसे लोगों के खिलाफ कठोर व प्रभावी कदम उठाया जाएगा।इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार,मुखिया विजय राम,बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार उपस्थित थे।
