ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पत्रकार को रिपोर्टिंग से रोकने और धमकाने का आरोप, थाने में दी गई तहरीर.




बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में एक पत्रकार को ग्राम पंचायत कोरड के बाघौड़ा गांव में रास्तों और नालियों की दुर्दशा पर रिपोर्टिंग करने पर धमकाए जाने और जातिसूचक टिप्पणी किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पत्रकार दिलीप कुमार ने इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।


पत्रकार का आरोप है कि जब उन्होंने गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मी कंचन लता से फोन पर संपर्क किया तो कॉल उनके पति मंगल प्रसाद पाण्डेय ने उठाया और समस्या मानने से इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने पुनः कॉल कर अज्ञात व्यक्ति से बातचीत कराई और पत्रकार पर दबाव बनाया। इसके बाद बाघौड़ा निवासी महेंद्र कन्नौजिया ने भी कॉल कर रिपोर्ट रोकने की बात कही।



दिलीप कुमार ने आरोप लगाया कि मंगल प्रसाद पाण्डेय ने फोन पर जातिसूचक टिप्पणी की और बाद में तीन अज्ञात लोगों के साथ उनके घर पहुँचकर जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार ने कहा कि जब उनके भाई दीपक ने बीच-बचाव किया तो स्थिति बिगड़ते-बिगड़ते बची। इस दौरान आरोपी बिना नंबर की बाइक से आए थे।


पत्रकार ने तहरीर में यह भी उल्लेख किया है कि धमकी के दौरान आरोपियों ने ब्लॉक प्रमुख और विधायक तक से अपने संबंधों का हवाला दिया और महिला उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की।


दिलीप कुमार ने मांग की है कि जातिसूचक टिप्पणी, धमकी और पत्रकारिता कार्य में बाधा पहुँचाने के मामले में संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज कर विभागीय व विधिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो और ऑडियो उनके पास उपलब्ध है।


घटना के बाद से स्थानीय पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।

1 Comments

Previous Post Next Post