ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

टंडवा थाना के नये थानाध्यक्ष ने पदभार सँभाला,स्थानीय लोगो ने किया भव्य स्वागत।

 



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद । आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को नबीनगर प्रखंड क्षेत्र के टंडवा थाना में योगदान दिये।अति नक्सल प्रभावित थाना टंडवा में अजय बहादुर सिंह ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। 2018 बैच के  अजय बहादुर सिंह इससे पहले गया जिला के छकरबंधा  थाना सहित कई थानों में भी थानाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया। गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने का कार्य करेंगे। नये थानाध्यक्ष के स्वागत में टंडवा  क्षेत्र के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय पत्रकारों ने उन्हें अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वहीं, टंडवा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी अभय वैध ने बताया कि टंडवा थाना बिहार के सीमावर्ती थानों में से एक है, जो तीन और से झारखंड के पलामू जिले से घिरा हुआ है। पश्चिम में हुसैनाबाद, पूर्व में हरिहरगंज और दक्षिण में पिपरा थाना स्थित है। इस क्षेत्र में शराब व खनन तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना नये थानाध्यक्ष के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। स्थानीय लोगों को नये थानाध्यक्ष से काफी उम्मीदें हैं कि वे निष्पक्षता और सामाजिक समरसता के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करेंगे। अपराध मुक्त टंडवा क्षेत्र बनाने के लिए उन्हें जनसहयोग भी मिलता रहेगा। स्वागत समारोह में उपस्थित टंडवा थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ,विनय कुमार ,रूपेश कुमार,अमित कुमार टंडवा पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय पासवान, समाजसेवी अरुण सिंह,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जय कुंदन सिंह, राजू कुमार, गुड्डू कुमार, समाजसेवी टंडवा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा आभा देवी, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post