ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डेहरी को औद्योगिक हब बनाने के संकल्प के साथ लोजपा नेता सोनू सिंह ने काफी हर्षोल्लास के साथ किया भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना ।

   



                      डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।                     एटीएच न्यूज़ 11:-डेहरी को औद्योगिक हब बनाने के संकल्प के साथ  लोजपा नेता सोनू सिंह ने काफी हर्षोल्लास  के साथ बुधवार को  वस्तुदेव, शिल्पकार , वास्तु कला तथा उद्योग धंधों तथा तकनीक के देवता  भगवान विश्वकर्मा का धूमधाम पूर्वक डेहरी के अकोढ़ी गोली स्थित मां शीला वाटिका परिसर में पूजा अर्चना किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर के अवसर पर लोजपा (रामविलास)  के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता तथा डेहरी विधानसभा के जाने-माने समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा इस बार भी बृहद रूप से विश्वकर्मा पूजन महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें सुबह से भगवान विश्वकर्मा  की प्रतिमा के सामने सब परिवार पूजा अर्चना किया , तत्पश्चात हजारों हजारों लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया एवं आने वाले सभी श्रद्धालुओं व अतिथियों ने आयोजित भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया।  वहीं सोनू सिंह द्वारा सभी आगत अतिथियों को चुनरी, अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया गया । मौके पर सोनू सिंह ने बताया कि डेहरी विधानसभा में डालमियानगर के बंद होने के बाद यह क्षेत्र जो कभी पूरे देश में औद्योगिक इकाई के हब के रूप में जाना जाता था , वह अभी के समय में कल - कारखाने, औद्योगिक इकाई के रूप में शून्य हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि बिहार विधानसभा में इस क्षेत्र से मुझे जाने का मौका मिलता है तो निश्चित रूप से मैं इस डेहरी को पुनः दोबारा औद्योगिक हब बनाऊंगा तथा डेहरी को जिला भी  बनाऊंगा। उन्होंने बताया  कि इस वर्ष का विश्वकर्मा पूजा में मैं  भगवान विश्वकर्मा से यही प्रार्थना किया है कि डेहरी को पुनः औद्योगिक हब बनाऊंगा। मौके पर पूर्व जिला पार्षद नीतू सिंह, सौरभ सिंह, सुरभी सिंह, प्रो उदय प्रताप सिंह,  सुनील सिंह, रंगू  सिंह, रमेश सिंह सहित राजनीतिक ,सामाजिक ,शैक्षणिक संस्थाओं से काफी प्रबुद्ध जन शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post